लखनऊ। ये 7th Pay Commission Salary Calculator बता देगा सातवां वेतन आयोग लागू होने के बाद कितना मिलेगा आपको वेतन। योगी आदित्यनाथ सरकार जल्द ही सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) को लागू करने पर विचार कर रही है। उत्तर प्रदेश सरकार ने भी केंद्र सरकार मिशन को पूरा करने का जिम्मा ले लिया है जिसके लिए यूपी बजट में घोसणा भी की गयी। यहां हम आपको जानकारी के लिए दे रहे है 7th Pay Commission Salary Calculator, जिसकी मदद से आपको Online क्लिक करते ही पता चलेगा कितनी बढ़ेगी सैलरी!
सातवें वेतन आयोग का एक पैनल नई दिल्ली में (7th Pay Commission )से संबंधित लोगों से मिलकर आयोग 7th Pay से जुड़ी सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए इसे अंतिम रूप दे सकता है। विभिन्न प्रकार की मीडिया रिपोर्टों के अनुसार संबंधित सिफारिशों को अंतिम रूप देने के बाद वित्त मंत्रालय (Ministry Of Finance) को वेतन वृद्धि की घोषणा करने में कुछ ही दिन लगेंगे।
बता दें कि सातवें वेतन आयोग के जारी होने के बाद हुई ( 7वें वेतनमान ) वृद्धि से 47 लाख केंद्रीय कर्मचारी व 52 लाख पेंशनर्स प्रभावित होंगे। सातवें वेतन आयोग (7cpc) की वेबसाइट ने इस बार कर्मचारियों के लिए यह जानना आसन कर दिया है कि वेतन वृद्धि के बाद उनका बढ़ा हुआ वेतन कितना होगा। इसके लिए कुछ वेबसाइट पर कुछ दिशा निर्देश दिए गए हैं....
- अपने वर्तमान HRA % और अपने परिवहन भत्ते का चयन करें और 7 वीं CPC की सिफारिशों के अनुसार अपने शहर का चयन करें..
- अपने वर्तमान (6 CPC ) मूल वेतन (वेतन बैंड + ग्रेड वेतन) दर्ज करें, और ग्रेड पे के साथ आपका बैंड वेतन चयन करें
- इसके बाद कलकुलेट (Calculator ) बटन पर क्लिक करें .. आपको 7cpc का रिवाइज़्ड मूल वेतन, मैट्रिक्स स्तर, एचआरए की संशोधित राशि, सूचकांक स्तर, यात्रा भत्ते की संशोधित राशि और 7th Pay Commission की सिफारिशों के अनुसार वेतन आसानी से ज्ञात हो जाएगा।