16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

7th Pay Commission – अब HRA 5400, 3600 और 1800 रुपए से कम नहीं होगा

7th Pay Commission ( सातवें वेतन आयोग ) के तहत HRA अलाउंस समेत और भी कई भत्तों में बढ़ोतरी के फैसले को मंजूरी..

less than 1 minute read
Google source verification

image

up online

Jul 09, 2017

7th Pay Commission, Central goverment

7th Pay Commission, Central goverment

लखनऊ । केंद्र की मोदी सरकार ने सावन शुरू होने से पहले ही केंद्रीय कर्मचारियों और राज्य के केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने का ऐलान कर दिया है। प्रधानमंत्री Narendra Modi की कैबिनेट ने 7वें वेतन आयोग ( 7th Pay Commission ) के HRA को कुछ और सुधारों के साथ मंजूरी दे दी है । केंद्र की बीजेपी सरकार के इस फैसले से लगभग 50 लाख तक के केंद्रीय कर्मचारियों और रक्षाबलों के Employees को लाभ मिलेगा।

केंद्रीय कर्मचारियों के भत्तों में बदलाव संबंधी सुझाव को कैबिनेट द्वारा स्वीकार कर लिया गया है और अब ये 1 जुलाई 2017 से लागू हो जायेगा जिससे लोगों को जुलाई महीने से इसका लाभ मिल पायेगा, अरूण जेटली ने दिल्ली में कैबिनेट की बैठक के बाद ही यह घोषणा की।

केंद्र सरकार ने बुधवार को 7th Pay Commission ( सातवें वेतन आयोग ) के तहत HRA अलाउंस समेत और भी कई भत्तों में बढ़ोतरी के फैसले को मंजूरी दे दी। नया HRA कर्मचारियों के शहर की श्रेणी के हिसाब से 24%, 16% और 8 प्रतिशत होगा। अब यह HRA 5400, 3600 और 1800 रुपए से कम नहीं होगा। लखनऊ के रहने वाले केंद्रीय कर्मचारी से जब इस बारे में बात की गयी तो उन्होंने बताया की सरकार के इस फैसले से हम खुश है, मोदी सरकार ने हमारी मांगे मानी और अब हम लोग सैलेरी का वेट कर रहे है.

ये भी पढ़ें

image