18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने वेतन आयोग के समक्ष रखा अपना पक्ष

 अध्यक्ष को बताई अपनी दिक्क़ते 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ritesh Singh

Oct 07, 2016

pay commission

pay commission

लखनऊ,सप्तम् वेतन समिति के समक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा कर्मचारी समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई तथा परिशद से सम्बद्ध संगठनों द्वारा अपने.अपने संवर्ग की समस्याओं को रखा गया। निम्नांकित संगठनों द्वारा वेतन समिति के अध्यक्ष जी.पटनायक व सदस्य अजय अग्रवाल व अशोक श्रीवास्वतव के सामने रखी संवर्गों की मांग। इस अवसर पर विभिन्न संगठनों के अध्यक्ष मौजूद रहे।

जिसमें एच.बी. मिश्रा अध्यक्ष राजकीय आप्टोमेट्रिस्ट एसोसियेशन, लव कुमार सिंह अध्यक्ष संभागीय परिवहन कर्मचारी संघ, एस.बी. सिंह अध्यक्ष निबन्धन लिपिक संघ, बी.के. सिंह अध्यक्ष राजकीय कुष्ठ चिकित्सा कर्मचारी संघ, राम सुरेश सिंह अध्यक्ष यू.पी. पी.डब्लू.डी. टेक्निकल एसा., बलराम सिंह अध्यक्ष उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण लिपिक वर्गीय संघ, आर.सी.कनौजिया अध्यक्ष ई.एस.आई. फार्मेसिस्ट एसो., अनुज कुमार शुक्ला अध्यक्ष उ.प्र. विशेष शिक्षक एसा., प्रभात मिश्रा अध्यक्ष श्रम विभाग कर्मचारी संघ, विकास श्रीवास्तव अध्यक्ष उ.प्र. मनरेगा कार्मिक कल्याण संगठन, सहजराम कनौजिया महामंत्री उ.प्र. चकबन्दी लेखपाल संघ उ.प्र., हौसिला प्रसाद मिश्र अध्यक्ष बोरिंग टेक्नीशियन ;लघु सिंचाई विभाग एसो.उ.प्र., संदीप सिंह चौहान अध्यक्ष वित्तीय प्रबन्ध प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान कर्मचारी संघ उ.प्र., श्याम सुन्दर तिवारी महामंत्री यू.पी.एजूकेशनल मिनि. आफीसर्स एसो. पुनीत सिंह अध्यक्ष मिनिस्टीरियल एसो0 ;लो.नि.वि. उ.प्र., मनोज कुमार मिश्रा महामंत्री उ.प्र. बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी एसा., दिवाकर राय का. अध्यक्ष डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, ;ला.नि.वि. उ.प्र., संजीव गुप्ता अध्यक्ष अर्थ एवं संख्या अधिकारी संघ उ.प्र., के.के. भारद्वाज अध्यक्ष एन.सी.सी. कर्मचारी संघ उ.प्र. थे।

ये भी पढ़ें

image