28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Arogya Mela 2021 : मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का हुआ आयोजित

मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का निरीक्षण किया और आरोग्य मेले में दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Feb 15, 2021

 मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का निरीक्षण किया और आरोग्य मेले में दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का निरीक्षण किया और आरोग्य मेले में दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली।

लखनऊ,जिले के सभी 80 शहरी एवं ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों (PHC) पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजय भटनागर ने सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को आरोग्य मेले का निरीक्षण एवं सुपरविजन करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वयं भी नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जानकीपुरम एवं आई आई एम रोड पर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का निरीक्षण किया और आरोग्य मेले में दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली।

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहाकि मुख्यमंत्री आरोग्य मेले के माध्यम से आम लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएँ उनके घर के समीप ही दी जा रही हैं । बीमारी के इलाज करने से बेहतर है उसका बचाव। इसलिए यदि बीमारी के बारे में समय से पता चला जाए तो इलाज बेहतर हो सकता है। उन्होंने कहाकि इस इस मेले के माध्यम से गर्भावस्था एवं प्रसवकालीन परामर्श और जरूरी सेवाएं, परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थायी साधनों के बारे में जानकारी देने के साथ ही उनके फायदे भी बताये जा रहे हैं । ओ.पी.डी. सेवाओं के साथ ही टीबी, मलेरिया, डेंगू, दिमागी बुखार, कालाजार, फाइलेरिया एवं कुष्ठ रोग से सम्बंधित जानकारी, आवश्यक जांच, उपचार और संदर्भन (रेफर) की सुविधाएँ दी जा रही हैं। साथ ही प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) एवं मुख्यमंत्री आरोग्य अभियान की जानकारी देने के साथ ही गोल्डन कार्ड का वितरण किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बतायाकि इन मेलों के द्वारा पूर्ण टीकाकरण, उसके बारे में परामर्श दिया जा रहा है ।बच्चों में डायरिया व न्यूमोनिया के रोकथाम, बचाव और उपचार की जानकारी और सुविधाएं भी दी जा रही हैं। इसके अलावा कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर उनके उपचार के लिए समुचित कार्यवाही की जा रही है।आरोग्य मेले का आयोजन कोरोना से बचाव के सभी प्रोटोकॉल्स के साथ किया जा रहा है ।साथ में एंटीजन टेस्ट की सुविधा भी उपलब्ध है। आज आयोजित स्वास्थ्य मेले में कुल 6,711 मरीज पंजीकृत हुए, जिसमें पुरुष मरीज 2460, महिला मरीज 3248 व 1003 बच्चे थे।इस अवसर पर 609 गोल्डन कार्ड बने। 637 व्यक्तियों का कोविड एंटीजन टेस्ट किया गया जिसमें सभी व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई।