
attack
लखनऊ। राजधानी के मडियांव थानाक्षेत्र में एक 50 वर्षीय पुरुष ने मामूली विवाद में 10 वर्षीय मासूम पर लोहे की सरिया से जानलेवा हमला कर लहुलुहान कर दिया। जिससे मासूम का सिर दो जगह से फट गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस नें मासूम को इलाज के लिए भेज कर तहरीर के आधार पर आरोपी के विरूद्ध उचित धाराओं में मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थानाक्षेत्र के धुवैला निवासी राम भगोले किसानी करता है, उसके परिवार में उसके 3 बेटे व 2 बेटियां हैं। रविवार सुबह राम भगोले का सबसे छोटा पुत्र विपिन (10) अपने दोस्तों संग क्षेत्र में ही बकरी चराने गया था। बकरी चराते वक्त क्षेत्र के ही दबंग किसान बनवारी लाल के खेत में चली गई जिससे बौखलाए बनवारी ने आकर पहले तो मासूम विपिन को भद्दी गालियां दी और जब विपिन ने इसका विरोध किया तो बनवारी ने विपिन के सर पर सरिया से हमला कर दिया। विपिन के सर पर गहरी चोट आ गयी जिससे वो बेहोश होकर वहीं गिर गया।
विपिन के साथ बकरी चराने गया एक अन्य बच्चा सुरेन्द्र ने विपिन घर पर इसकी जानकारी दी। विपिन की माँ भगवान देवी ने मामले की शिकायत थानें में दर्ज करवायी है। पुलिस के पहुँचने से पहले बनवारी लाल वहां से फरार हो गया। इंस्पेक्टर मडियाओ संतोष सिंह ने बताया कि पीडि़त की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
Published on:
17 May 2015 10:17 pm
