
Aachar Sanhita 2019 Kab Hategi in up
लखनऊ. लोकसभा चुनाव 2019 के परिणामों की घोषणा 23 मई को होने के बाद उत्तर प्रदेश में आचार संहिता (Aachar Sanhita) चुनाव समिति द्वारा हटा दी जाएगी। इसके बाद किसी भी राजनीतिक पार्टियों को आचार संहिता के नियमों का पालन करना जरूरी नहीं होगा। यानि सभी पार्टियों को आचार संहिता के नियमों से मुक्त कर दिया जाएगा।
बता दें कि चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही उत्तर प्रदेश में आचार संहिता लागू कर दी गई थी। जिससे चुनाव प्रचार के दौरान किसी को कोई समस्या न हो।
लोकसभा चुनाव 2019 के प्रचार प्रसार के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ, मायावती, आजम खां, मेनका गांधी ने जब विवादित बयान दिया था। तो इन सब पर आचार संहिता के उल्लंघन करने के मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने योगी आदित्यनाथ और आजम खां के प्रचार प्रसार पर 72 घंटे की रोक लगाई थी और मायावती, मेनका गांधी के चुनाव प्रचार प्रसार पर 48 घंटे की रोक लगाई थी। यहां तक कि उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रचार प्रसार करने से रोका गया था।
लोकसभा चुनाव 2019 के परिणामों की घोषणा 23 मई 2019 को की जाएगी। जिस पार्टी के वोट सबसे ज्यादा पाए जाएंगे उस पार्टी को 23 को विजयी घोषित कर दिया जाएगा। जिसके बाद जीती हुई पार्टी जोरों के साथ जश्न मनाएगी। 23 मई के बाद चुनावी माहौल भी खत्म हो जाएगा।
Updated on:
03 May 2019 11:24 am
Published on:
03 May 2019 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
