13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Aadhaar Card: बर्थ सर्टिफिकेट के बिना भी बन जाएगा आपके बच्चे का आधार कार्ड, ये है तरीका

Aadhaar Card: बच्चों का आधार कार्ड (aadhar card for child) बनवाना हआ और आसान, सिर्फ हाॅस्पिटल डिस्चार्ज स्लिप देकर बनवा सकते हैं बाल आधार कार्ड।

2 min read
Google source verification
aadhaar card update

आधार कार्ड अपडेट

पत्रिका न्यूज नेटवर्क, लखनऊ. Aadhaar Cardभारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण बड़ों के साथ ही 5 साल से कम उम्र के बच्चों का आधार कार्ड (aadhar card for child) जारी करता है। बच्चों को नीले रंग का बाल आधार जारी किया जाता है। बच्चों का आधार कार्ड बनाने के लिये माता-पिता का आधार कार्ड होना जरूरी है इसके अलावा बर्थ सर्टिफिकेट की भी जरूरत पड़ती है। पर अगर आपके पास बर्थ सर्टिफिकेट नहीें है तब भी आपके बच्चे का आधार बन सकता है। यूआईडीएआई ने इसे थोड़ा और आसान कर दिया है। अब अगर बर्थ सर्टिफिकेट नहीं है तो भी सिर्फ हाॅस्पिटल डिस्चार्ज स्लिप दिखाने पर भी बच्चों का आधार कार्ड बन जाएगा।

बर्थ सर्टिफिकेट की अनिवार्यता खत्म

यूआईडीएआई ने बच्चों का आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया को बेहद आसान कर दिया है। अब तक इसके लिये माता पिता के आधार कार्ड के अलावा बच्चे की बर्थ सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ती थी। लेकिन अब यूआईडीएआई ने बर्थ सर्टिफिकेट की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है। अब आप सिर्फ अस्पताल का डिस्चार्ज स्लिप लगाकर भी बच्चों का आधार कार्ड बनवा सकते हैं।

आधार कार्ड बायोमेट्रिक अपडेट जरूर कराएं

बच्चों का आधार कार्ड बनाते समय उनका न तो फिंगरप्रिंट लिया जाता है और न ही आंखों की पुतलियों को स्कैन किया जाता है। सिर्फ बच्चे फोटो लेकर आधार कार्ड बना दिया जाता है। फिर जब बच्चा पांच साल का हो जाता है तब उसके आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट किया जाता है। यूआईडीएआई अनुसार पांच बच्चे के पांच साल का हो जाने के बाद उसके आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट कराना हरूरी होता है। पांच साल और 15 साल पर बायोमेट्रिक अपडेट जरूरी है।

आधार कार्ड डिटेल का रखें ध्यान

बच्चों का आधार कार्ड बनवाते समय यह सुनिश्चित कर लेना चाहिये कि उसमें दी जा रहीं सभी जानकारियां सही हैं ओर किसी तरह की मात्रात्मक या शाब्दिक त्रुटि नहीं है। नाम समेत सभी डिटेल की अंग्रेजी और हिंदी समेत लोकल भाषा में स्पेलिंग का जरूर ध्यान रखें। एक्नाॅलेजमेंट स्लिप में डिटेल को जरूर रिचेक करें।यूआईडीएआई ने भी इस बाबत ट्वीट कर लोगों को जागरूक किया है।