25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आम आदमी पार्टी जगह-जगह कैनोपी लगाकर चलाएगी सदस्यता अभियान

कैनोपी लगाकर आम आदमी पार्टी के काम का प्रचार करके सदस्यता अभियान चलाएंगे

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Virat Sharma

Mar 20, 2023

आम आदमी पार्टी जगह-जगह लगेगी कैनोपी लगाकर चलाएगी सदस्यता  अभियान

आम आदमी पार्टी जगह-जगह लगेगी कैनोपी लगाकर चलाएगी सदस्यता अभियान

आगामी निकाय चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी सदस्यता अभियान चलाने के लिए शहर के हर क्षेत्र में कैनोपी लगाकर अपना जनाधार बढ़ाएगी और दिल्ली और पंजाब मॉडल को जनता के बीच लेकर जाएगी।

शहर की सफाई पर विशेष ध्यान

आप लखनऊ निकाय चुनाव समिति के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी जीतेगा तो हम हाउस टैक्स हाफ और वॉटर टैक्स माफ करेंगे साथ ही शहर की सफाई की उच्च व्यवस्था पर भी मुख्य रूप से काम करेंगे।

उन्होंने कहा यूपी के 763 नगर निकायों में से 633 नगर निकायों में आम आदमी पार्टी अपने प्रभारी घोषित किए थे। जिन्हें आज नियुक्ति पत्र बांट कर चुनाव संबंधित महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं। नगर पालिकाओं में 164 प्रभारी, नगर पंचायत में 435 प्रभारी और नगर निगम में 34 प्रभारी बनाए गए हैं।

झाड़ू वालों को एक अवसर जनता को अवश्य देना चाहिए

चुनाव समिति के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि जन संपर्क के साथ साथ पार्टी के कार्यकर्ता जगह जगह कैनोपी लगाकर आम आदमी पार्टी के काम का प्रचार करके सदस्यता अभियान चलाएंगे।

झाड़ू वालों को एक बार जनता को जरूर मौका देना चाहिए: आप

प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि यूपी की जनता इस बार आम आदमी पार्टी को भी अवसर जरूर देगी। क्योंकि वैसे भी नगर निकाय का चुनाव तो शहरों की सफाई के लिए होता है। और आप का तो चुनाव चिन्ह झाड़ू है, तो झाड़ू वालों को एक अवसर जनता को अवश्य देना चाहिए।