लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा (UP Vidhansabha) में विस्फोटक मिलने पर सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सिर्फ नेताओं व कर्मचारियों तक ही सीमित नहीं है। बल्कि पुलिस अधिकारियों को भी सुरक्षा नियमों की अनदेखी करने पर बेरंग लौटना पड़ रहा है। शनिवार को सुरक्षा नियमों की अनदेखी पर एडीजी लखनऊ जोन अभय कुमार प्रसाद को वापस लौटना पड़ा।
बिना पास पहुंचे अधिकारी
विधानसभा में केवल पास धारकों को ही इंट्री मिल रही है। पूर्व से लागू इस नियम को लेकर और सख्ती बरती जा रही है। वहीं शनिवार को एडीजी अभय कुमार प्रसाद (ADG Abhay Kumar Prasad) विधानसभा की सुरक्षा चेक करने पहुंचे। लेकिन उन्हें गेट पर ही सुरक्षाकर्मियों ने जांच के लिए रोक लिया। जानकारी के मुताबिक सुरक्षाकर्मियों ने जब जांच के उन्हें पास दिखाने के लिए कहा तो वह उनके पास प्रस्तुत नहीं कर सके। इस पर उन्हें इंट्री से रोक दिया गया। एजीडी इसके बाद वापस लौट गए।