
Abhijeet Murder
लखनऊ. रविवार को विधान परिषद के सभापति रमेश यादव के बेटे अभिजीत यादव की मौत के मामले में आज एक और खुलासा हुआ है, जिससे परिवार में कितना प्यार था, इसकी असलियत भी सभी के सामने आ गई है। आपको बता दें कि अभिजीत यादव की मौत के बाद उसका परिवार शक के घेरे में है। मां पहले ही अभीजीत की मौत का इल्जाम अपने सिर पर ले चुकी है। वहीं पुलिस मामले में और पहलुओं पर जांच कर रही है।
मीरा को लगे थे 18 टांके-
वहीं इस मामले में परिवार के करीबियों से पुलिस को पता चला है कि अभिजीत यादव शराब पीकर घर में झगड़ा करता था। उनका कहना है कि अभिजीत की हत्या के आरोप में जेल गई उसकी मां मीरा यादव लंबे समय से बेटे का अत्याचार झेल रही थी। तीन वर्ष पहले तो अभिजीत ने अपनी मां पर चाकू से हमला भी किया था, जिसमें उसे 18 टांके भी लगे थे। इस मामले में मां मीरा व उसका बड़ा भाई अभिषेक पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज करवाने वाले थे, लेकिन परिजनों ने बदनामी का हवाला देकर मामले को जैसे-तैसे रफा-दफा करवाया था। पुलिस ने बुधवार को उनके दोस्तों से पूछताछ की तो यह बात निकल कर सामने आई है।
वारदात की रात शराब पीकर घर आया था अभिजीत-
पुलिस ने अभीजीत व अभिषेक के मोबाइल की कॉल डीटेल्स खंगाली तो सामने आया है कि वारदात की रात अभिषेक ने कुछ दोस्तों को भी फोन किया गया है। पुलिस की छानबीन में यह भी सामने आया है कि अभिजीत उस रात शराब पीकर घर आया था, जिसके बाद उसने मां से बहस भी की थी। मां ने मामला बढ़ता देख बड़े बेटे को फोन किया, जो वह अपने दो दोस्तों के साथ घर आया। इन लोगों ने अभिजीत को समझाया व मामला शांत कराया, जिसके बाद दोस्त वहां से चले गए, लेकिन अभिजीत फिर मां से लड़ने लगा। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि उसी के बाद अभिजीत को मौत के घाट उताया गया है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पहले ही यह सामने आ चुका है कि अभिजीत की गला दबाकर हत्या हुई थी। जिसके बाद अभिजीत की मां मीरा यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
Published on:
25 Oct 2018 04:38 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
