21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अभिजीत यादव मर्डर केस: मां ने किसको बचाने कि लिए अपने ऊपर लिया बेटे की हत्या का इल्जाम, हुआ बड़ा खुलासा

मीरा यादव ने अपने बेटे की हत्या की है या फिर उन्होंने किसी को बचाने के लिए यह इल्जाम अपने सिर पर लिया है?

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Nitin Srivastva

Oct 22, 2018

Mother Meera Yadav arrested in Abhijeet Yadav murder case

अभिजीत यादव मर्डर केस: मां ने किसको बचाने कि लिए अपने ऊपर लिया बेटे की हत्या का इल्जाम, हुआ बड़ा खुलासा

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति रमेश यादव के बेटे अभिजीत उर्फ विवेक यादव की हत्ता के मामले में पुलिस ने उसकी मां मीरा यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अभिजीत के बड़े भाई से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। दरअसल अभिजीत की दारूलशफा के सरकारी फ्लैट में गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी और उसका शव रविवार को बिस्तर पर पड़ा मिला। अभिजीत चिनहट के पास एक कॉलेज से बीएससी कर रहा था। पुलिस का कहना है कि हत्या का शक अभिजीत की मां मीरा यादव पर है।

मां ने क्यों लिया अपने सिर पर इल्जाम

दरअसल अभिजीत की हत्या के बाद से लगातार उसकी मां मीरा यादव अपना बयान बदल रही थीं और इसी के चलते वह फंस गईं। पहले मीरा यादव कह रहीं थी कि अभिजित के सीने में दर्द उठा, जिसके बाद उसकी स्वाभाविक मौत हो गई। जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अभिजीत के सिर पर चोट के निशान मिले और उसकी हत्या गला घोटने की वजह से होने की बात सामने आई। वहीं पुलिस का कहना है कि मां मीरा यादव ने बेटे अभिजीत की हताया की बात कबूल कर ली है। पूरे मामले की जांच के बाद ही साफ होगा कि वाकई में मीरा यादव ने अपने बेटे की हत्या की है या फिर उन्होंने किसी को बचाने के लिए यह इल्जाम अपने सिर पर लिया है।

नशे को लेकर होता था विवाद

अभी तक सामने आई जानकारी के मुताबिक अभिजीत आए दिन अपनी मां से नशे के लिए पैसे मांगता था और घर में विवाद होता था। मीरा यादव अपने बेटे अभिजीत की नशे की आदत से आजिज आ चुकी थी और वारदात की रात को भी वह शराब के नशे में घर आया। इसी बात को लेकर एक बार फिर मां बेटे का विवाद हुआ और अभिजीत की हत्या कर दी गई। वहीं पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने अभिजीत का शव उसके घरवालों को सौंप दिया। जिसके बाद रात 8 बजे उसका अंतिम संस्कार हुआ। अभिजीत के अंतिम संस्कार में सभापति रमेश यादव भी मौजूद थे, लेकिन उन्होंने इस मामले में किसी से कोई बात नहीं की। साथ ही अभिजीत के बड़े भाई अभिषेक ने हजरतगंज थाने में अज्ञात के खिलाफ सबूत छिपाने और हत्या का केस दर्ज करा दिया है।

रमेश यादव ने की थीं दो शादियां

आपको बता दें कि मीरा यादव एटा के रहने वाले विधान परिषद के सभापति रमेश की दूसरी पत्नी हैं और दारूलशफा के बी-ब्लॉक में बड़े बेटे अभिषेक और छोटे अभिजीत के साथ रहती हैं। मीरा यादव पर्यटन विभाग में अधिकारी थीं। जबकि रमेश यादव की पहली पत्नी प्रेमा देवी हैं जो एटा जिले में रहती हैं। प्रेमा यादव का बेटा आशीष यादव एटा सदर से विधायक भी रह चुका है।