scriptअभ्युदय कोचिंग सेंटर: फ्री में मिलेगी सिविल, नीट और जेईई की कोचिंग, 10 फरवरी से शुरू हो रहा पंजीकरण | abhyudaya coaching center ias pcs NEET JEE coaching registration | Patrika News

अभ्युदय कोचिंग सेंटर: फ्री में मिलेगी सिविल, नीट और जेईई की कोचिंग, 10 फरवरी से शुरू हो रहा पंजीकरण

locationलखनऊPublished: Feb 09, 2021 03:33:50 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

योगी सरकार द्वारा बसंत पंचमी के अवसर पर शुरू की जाने वाली अभ्युदय कोचिंग सेंटर (Abhudaya Coaching Center) के लिए 10 फरवरी से पंजीकरण शुरू होगा

यूपी में अभ्युदय कोचिंग के लिए पंजीकरण 10 फरवरी से

यूपी में अभ्युदय कोचिंग के लिए पंजीकरण 10 फरवरी से

लखनऊ. योगी सरकार द्वारा बसंत पंचमी के अवसर पर शुरू की जाने वाली अभ्युदय कोचिंग सेंटर (Abhudaya Coaching Center) के लिए 10 फरवरी से पंजीकरण शुरू होगा। यह कोचिंग पूरी तरह से निशुल्क है और सिविल परीक्षा, नीट और जेईई जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए शुरू की गई है। उत्तर प्रदेश सूचना अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने प्रदेश के सभी मंडलायुक्तों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग संवाद में बताया कि सभी मंडल मुख्यालयों पर 16 फरवरी को बसंत पंचमी के दिन से सिविल सेवा, पीसीएस, जेईई, नीट, एनडीए, सीडीएस जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग दी जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका शुभारंभ करेंगे।
अभ्युदय कोचिंग को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने आदेश भी जारी किया है। कोचिंग में ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल और लेक्चर आदि छात्रों को उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके साथ ही ऑफलाइन क्लास भी होगी जिसमें आईएएस और पीसीएस परीक्षा के लिए प्रशिक्षु आईएएस, आईपीएस, आईएफएस (वन सेवा), पीसीएस अधिकारियों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा। जबकि एनडीए और सीडीएस की परीक्षा के लिए प्राचार्य, उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल द्वारा गाइडेंस मिलेगी। पंजीकृत अभ्यर्थियों को ई-लर्निंग प्लेटफार्म पर सवाल पूछने का भी मौका होगा।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7z7gnp
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो