10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में 85 फीसदी महिलाएं गोलियां खाकर गिराती हैं अनचाहा गर्भ, अस्पतालों में जरूरी सुविधाएं तक नहीं

-सरकारी अस्पतालों में गर्भपात कराने के ट्रेंड स्टॉफ की कमी-अर्बाशन के बाद 45 प्रतिशत महिलाएं हो जाती हैं गंभीर बीमारी की शिकार-परिवार नियोजन के तरीके न जानने की वजह से 64 प्रतिशत महिलाओं को कराना पड़ता है गर्भपात

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Akansha Singh

May 30, 2019

lucknow

यूपी में 85 फीसदी महिलाएं गोलियां खाकर गिराती हैं अनचाहा गर्भ, अस्पतालों में जरूरी सुविधाएं तक नहीं

पत्रिका इन्डेप्थ स्टोरी
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में गर्भपात के बाद महिलाओं को जो बुनियादी सुविधाएं मिलनी चाहिए, वह नहीं मिल रही हैं। स्वास्थ्य विभाग के तमाम दावों के विपरीत उप्र की 85 प्रतिशत महिलाएं अनचाहे गर्भ को गिराने के लिए आज भी दवाओं को प्रयोग करती हैं। इससे उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। यही नहीं परिवार नियोजन यानी फैमिली प्लानिंग की जानकारी न होने की वजह से 49 प्रतिशत महिलाओं को गर्भ ठहर जाता है। इनमें से 64 प्रतिशत महिलाएं अबार्शन करवाने की कोशिश करती हैं। इसी तरह प्रदेश की 96 फीसदी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, 77 फीसदी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और 45 प्रतिशत सरकारी अस्पतालों में गर्भपात (चाहा या अनचाहा गर्भपात) के बाद महिलाओं को अर्बाशन के बाद गंभीर बीमारियां घेर लेती हैं। प्रदेश के हर दूसरे अस्पताल में अर्बाशन कराने वाली महिलाओं को यही हाल है। यह खुलासा एक अध्ययन में हुआ है।

गर्भपात के बाद महिलाओं की देखरेख संबंधी कामकाज से जुड़ी आईपस डेवलपमेंट फाउंडेशन संस्था के मुख्य तकनीकी अधिकारी डॉ. सुशांत बनर्जी की मानें तो यूपी में प्रति 1000 गर्भवात के मामलों में 61 महिलाएं इस सुविधा से वंचित हैं। यानी 15 से 49 साल की करीब 32 लाख महिलाएं जिन्होंने हाल ही अर्बाशन करवाया उन्हें बुनियादी सुविधाएं अस्पतालों से नहीं मिलीं। अध्ययन के मुताबिक केवल 11 फीसदी (3,59,100) महिलाओं का गर्भपात उचित स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ हुआ। इनमें से करीब 65 फीसदी गर्भपात प्राइवेट अस्पतालों में कराया गया।


घरेलू नुस्खे अपनाकर गर्भपात कराने से जाती है जान
महिलाओं में 83 प्रतिशत (लगभग 26 लाख) गर्भपात गोलियों के सेवन और गैर-चिकित्सकीय देखरेख में होते हैं। यानी गोली खाकर गर्भ गिराने की कोशिश की जाती है। अध्ययन रिपोर्ट में यह भी पाया गया है कि 5 फीसदी या 1,62,600 गर्भपात अन्य तरीकों से होते हैं। इनमें महिलाएं अक्सर घरेलू नुस्खे भी अपनाती हैं। जिसमें कई बार उन्हें दूसरी समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है। या फिर उनकी जान भी चली जाती है। सर्वे में एक बात और निकलकर सामने आई जिसके मुताबिक यूपी के सीएचसी, पीएचसी और जिला अस्पतालों में प्रशिक्षित स्टाफ और इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी के चलते भी महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पातीं। यानी गर्भपात कराने के लिए प्रशिक्षित स्टॉफ की बेहद कमी है।


49 प्रतिशत महिलाएं अनचाहा गर्भधारण करती हैं
अमेरिकी संस्था द्वारा किये गए अध्ययन की रिपोर्ट में यूपी में गर्भपात के बाद महिलाओं की देखभाल में सुधार करने की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया गया है। क्योंकि शहरी क्षेत्रों में तो महिलाओं को गर्भपात के बाद सुविधाएं मिल जाती हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में हालत काफी खराब है। वहां जागरुकता का अभाव अक्सर महिलाओं के लिए जानलेवा साबित हो जाता है। सरकारों को ग्रामीण क्षेत्रों में परिवार नियोजन के तरीकों के बारे में लोगों को और ज्यादा जागरूक करने की जरूरत है। क्योंकि जागरुकता के अभाव में अकेले यूपी में 49 फीसदी महिलाएं अनचाहा गर्भ धारण करती हैं और उनमें से 64 फीसदी महिलाओं को गर्भपात कराना पड़ता है।