23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Photo: लखनऊ की गुलाबी चाय की दीवानी है दुनिया, क्या है खासियत ?

लखनऊ की गुलाबी चाय के लोग खासे दीवाने हैं। हालांकि इसे कश्मीरी चाय भी कहते हैं, लेकिन रंग गुलाबी होने की वजह से इसका गुलाबी चाय नाम ज्‍यादा चर्चा में है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Adarsh Shivam

Feb 15, 2023

pink_chai_.jpg

लखनऊ के जायके पूरी दुनिया भर में मशहूर हैं। वहीं, 60 साल से ज्यादा पुरानी एक ऐसी चाय की दुकान है, जहां चाय पीने दुनिया भर से लोग आते हैं।

pink_chai_2_.jpg

इसका स्वाद आम चाय से एकदम अलग होता है। यह चाय 5 या 10 मिनट में नहीं बनती है बल्कि इसे बनाने में पूरे 4 घंटे लगते हैं।

pink_chai_4__.jpg

यह चाय लखनऊ के छोटे इमामबाड़े के पास कश्मीरी चाय कॉर्नर के नाम से मशहूर दुकान पर मिलती है। दुकान रोज शाम 4 बजे खुलती है और रात को 11 बजे बंद होती है। इस दौरान करीब 300 से ज्यादा चाय बिक जाती है।