
लखनऊ के जायके पूरी दुनिया भर में मशहूर हैं। वहीं, 60 साल से ज्यादा पुरानी एक ऐसी चाय की दुकान है, जहां चाय पीने दुनिया भर से लोग आते हैं।

इसका स्वाद आम चाय से एकदम अलग होता है। यह चाय 5 या 10 मिनट में नहीं बनती है बल्कि इसे बनाने में पूरे 4 घंटे लगते हैं।

यह चाय लखनऊ के छोटे इमामबाड़े के पास कश्मीरी चाय कॉर्नर के नाम से मशहूर दुकान पर मिलती है। दुकान रोज शाम 4 बजे खुलती है और रात को 11 बजे बंद होती है। इस दौरान करीब 300 से ज्यादा चाय बिक जाती है।