21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मार्केट में आ गया AC वाला हेलमेट, भीषण गर्मी में बाइक चलना होगा आसान, जानिये खूबियां

AC helmet: गर्मी आते ही हर कोई चाहता है कि वो ज्यादा से ज्यादा समय तक AC में रहे। वहीँ अगर गर्मी के समय किसी को बाइक चलाने को कह दिया जाता है तो वो एक बार के लिए घबरा जाता है।

less than 1 minute read
Google source verification
AC helmet

AC वाला हेलमेट

गर्मी का समय आते ही हर कोई अपने घर में रहना चाहता है। हर इंसान घर में पंखे, कूलर या AC के बीच हर वक्त रहता है। धूप में बाहर निकलने से पहले वो दस बार सोचता है। इस बार तो ऐसा भी कहा जा रहा है कि हीट वेव आएगी। गर्मियों में बाइक पर हेलमेट लगाकर ड्राइव करना तो बहुत ही मुश्किल हो जाता है। इससे बचने के लिए इंसान बहुत सारे तरीके अपनाता है। हेलमेट लगा कर बाइक चलाने में हो रही समस्याओ से बचने के लिए एक नए तरह के हेलमेट को मार्केट में लाया गया है।

AC वाले हेलमेट की खूबियां
ऐसी कई कंपनियां है जो कूलर वाले हेलमेट को बनाने का काम करती है। उस हेलमेट को व्यक्ति फुल फेस हेलमेट की तरह इस्तेमाल कर सकता है। कूलर वाले हेलमेट से आपको धूप और धूल का अहसास नहीं होगा। जितनी भी कंपनियां इसे बनती है वो इस बात का दावा करती है कि यह 15 डिग्री सेल्सियस तक काम कर सकता है। यह हेलमेट काफी हल्का होता है जिसका वजन 260 ग्राम होता है।

AC वाले हेलमेट की कीमत
इस हेलमट को बैटरी से ऑपरेट किया जाता है। इस हेलमेट को आप कई मोड़ पर इस्तेमाल कर सकते है। बैटरी बैकअप भी मोड़ के ऊपर डिपेंड करता है। इस हेलमट को आप 1200 से 2500 रूपए तक बड़े आराम से खरीद सकते है। यह ऑनलाइन भी आपको मिल जाएगा।