
लखनऊ से दिल्ली का सफर सस्ता, एक हजार रुपए से भी कम होगा किराया
लखनऊ. वॉल्वो और स्कैनिया के बाद उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम अब जनता की एसी बस जनरथ का किराया भी कम करने की तैयारी में है। टूबाईथ्री जनरथ का किराया 4 पैसे और टूबाईटू का 12 पैसे प्रति किलोमीटर कम करने का प्रस्ताव है। इस संबंध में विभाग द्वारा तैयार किए गए प्रस्ताव पर निगम की बोर्ड बैठक में चर्चा होगी। निगम के इस फैसले से रोज चलने वाले लगभग 22 हजार लोगों को काफी राहत मिलेगी।
दो तरह का एसी जनरथ बस
विभाग के प्रस्ताव के मुताबिक परिवहन निगम की बस बेड़े में दो तरह की एसी जनरथ बसें हैं। अभी इन बसों में टूबाईटू सीटिंग क्षमता की 299 बसों का किराया 1.55 रुपए प्रति किलोमीटर है और थ्रीबाईटू सीटिंग क्षमता की 150 बसों का किराया 1.25 पैसे प्रति किलोमीटर है। इन दोनों मॉडल की बसों का किराया अब कम होगा। इन बसों के नए किराये के मुताबिक अब यात्रियों को लखनऊ से दिल्ली के बीच सफर करने पर एक हजार रुपए से कम किराया देना होगा।
जनवरी के आखिरी हफ्ते से लागू होगा किराया
आज परिवहन निगम मुख्यालय पर दूसरी बार बोर्ड की बैठक बुलाई गई है। इसी बैठक में बीते चार जनवरी को एसी बसों में 18 फीसदी कम किए गए किराये के प्रस्ताव पर अंतिम मंजूरी से लेकर वोल्वो, स्कैनिया व शताब्दी बसों के कम किराये की सूची जारी होगी। सूची जारी के बाद यात्रियों को घटे हुए किराये का फायदा जनवरी के आखिरी हफ्ते से मिलेगा।
1115 रुपए होगा दिल्ली का किराया
आगरा एक्सप्रेस-वे से दिल्ली की वॉल्वो और स्कैनिया बस का संचालन होने के बाद दिल्ली का किराया 1115 रुपए होगा। 3 जनवरी को हुई परिवहन निगम निदेशक मंडल की बैठक में वॉल्वो और स्कैनिया बसों का किराया 18 फीसदी कम करने के प्रस्ताव पर मुहर लगी। जिसके बाद कानपुर होकर दिल्ली जाने वाली वॉल्वो का किराया 1415 रुपए तय हुआ है। लेकिन जब वॉल्वो और स्कैनिया आगरा एक्सप्रेस वे होकर दिल्ली जाएगी तो करीब 100 किलोमीटर की दूरी कम होगी। इससे 300 रुपए किराया और कम होगा। निगम जिस दिन से आगरा एक्सप्रेस-वे पर बसों को चलाने लगेगा। उस दिन से दिल्ली तक वॉल्वो का किराया 1115 रुपए देना होगा।
Published on:
09 Jan 2018 09:02 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
