
accident,आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, ट्रक से टकराई कार, पांच की गई जान,accident
लखनऊ.आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे (Agra Lucknow Expressway) पर शनिवार सुबह भीषण हादसा हो गया। हादसे में कार सवार पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
हादसे में उड़ गए कार के परखच्चे
फिरोजबाद जनपद के थाना नसीरपुर इलाके में हाइवे पर एक ट्रक खड़ा था। आगरा से लखनऊ की ओर जा रही कार इस ट्रक से टकरा गई। स्थानीय लोगों के अनुसार कार की रफ्तार तेज थी।ट्रक से टकराने पर हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा के कर्मचारी और पुलिस पहुंच गई। घायल को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया।
मृतकों की शिनाख्त रविनेश पांडेय पुत्र अखिलेश पांडेय, रूबी पत्नी रविनेश, लक्ष्य पांडेय पुत्र रवीनेश, केशव पांडेय व नंदनी पांडेय पुत्री सतेंद्र पांडेय निवासी गुसोरा थाना मेजा इलाहाबाद के रूप में हुई। जबकि प्रियंका पांडेय पत्नी सतेंद्र घायल है। सतेंद्र पांडेय रविनेश का साढू है।
Published on:
20 Jun 2020 09:13 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
