
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कार और बस की टक्कर से हादसा
लखनऊ. आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सुबह करीब 6 बजे बस व कार की टक्कर से भीषण हादसा हुआ। प्लाजा के चार नंबर लेन पर खड़ी बस में पीछे से कार भिड़ गई। कार दिल्ली से जौनपुर जा रही थी। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची यूपीडा की एम्बुलेंस ने घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रिफर किया।
लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर हादसे रोकने के प्रयास तेज
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर लगातार हो रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए जांच की जा रही। जांच में पता चला है कि एक्सप्रेस-वे पर कोई स्टाप प्वाइंट नहीं है। आगरा से लखनऊ के बीच टोल को छोकर कोई अन्य ऐसा स्थान नहीं है जहां वाहन चालक रुक सकें। इसे देखते हुए यूपीडा ने एक्सप्रेस-वे पर टी हट खोलने की तैयारी की है। इन प्वाइंटों पर मुफ्त में चाय मिलेगी। लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे कर एक साल में 50 से ज्यादा सड़क हादसे हो चुके हैं। यूपीडा ने सीआरआरआई (सेंट्र्ल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट) से हादसों की जांच कराई। करीब छह महीने की जांच के बाद सीआरआरआी ने अपने सुझाव यूपीडा के पक्ष में रखे।
एक्सप्रेस वे पर जहां-जहां अनावश्यक कट बनाए गए हैं, उन्हें बंद कराने का सुझाव दिया गया है। वहीं रोड को और चौड़ा भी किए जाने का सुझाव दिया गया है। इसके साथ ही जहां से जिलों में उतरने के लिए कट बनाए गए हैं वहां लाइट लगे बोर्ड लगाए जाएंगे। इसी के साथ रफ्तार और सावधानी से चलने के लिए जगह-जगह बोर्ड भी लगाए जाएंगे।
Published on:
07 May 2019 02:23 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
