
लोकसभा चुनाव 2024 को देखते राजनीतिक समीकरण बदल रहे हैं। इस बीच गुरुवार कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और श्री कल्कि धाम के शिलान्यास का निमंत्रण दिया। पीएम मोदी ने इस निमंत्रण पत्र को स्वीकार करते हुए कहा कि आस्था और भक्ति से जुड़े इस पावन अवसर का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। वहीं, इस मुलाकात के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' (X) पर अचानक से आचार्य प्रमोद कृष्णम ट्रेंड होने लगे।
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद 'X' पर लिखा, "19 फरवरी को आयोजित “श्री कल्कि धाम” के शिलान्यास समारोह में भारत के यशस्वी प्रधानमन्त्री जी को आमंत्रित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, मेरे इस पवित्र “भाव” को स्वीकार करने के लिये माननीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार एवं साधुवाद।
इसके बाद पीएम मोदी ने भी 'X' पर आचार्य प्रमोद कृष्णम को जवाब दिया। उन्होंने लिखा, "आस्था और भक्ति से जुड़े इस पावन अवसर का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। निमंत्रण के लिए आपका हृदय से आभार 'आचार्य प्रमोद कृष्णम' जी।
बता दें कि आचार्य प्रमोद कृष्णम पिछले कुछ दिनों से लगातार पार्टी लाइन से अलग होकर स्टैंड ले रहे हैं। रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस नेताओं के शामिल नहीं होने के फैसले पर उन्होंने निंदा की थी और अब श्री कल्कि धाम के शिलान्यास के आमंत्रण के बहाने पीएम मोदी से मुलाकात की है। इसके बाद एक बार फिर सियासी अटकलें शुरू हो गई हैं।
Updated on:
02 Feb 2024 10:42 am
Published on:
02 Feb 2024 10:41 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
