
गोरखनाथ मंदिर में हुए हमले को लेकर मुख्यमंत्री ने किया ऐलान
(Gorakhnath Temple Attack) बीती शाम गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब हाथ में बांका लेकर एक युवक ने ना सिर्फ मंदिर में घुसने की कोशिश की बल्कि वहां तैनात पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला भी कर दिया। इस पूरे मामले में घायल पुलिसकर्मियों की बहादुरी देखने को मिली है। जिसके बाद अब सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में हुए हमले को नाकाम करने वाले तीनो पुलिस कर्मियों को 5 लाख का पुरस्कार देने की घोषणा की है। इसकी जानकारी ACS अवनीश अवस्थी और एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने दी है
(Gorakhnath Temple Attack) अच्छी ड्यूटी करने वाले सिपाहियों को किया जाएगा सम्मानित
गोरखपुर मामले में ACS अवनीश अवस्थी और एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने ज्वाइंट प्रेस कांफ्रेंस करके कई बातों का खुलासा किया है। इसके साथ ही दोनों ने पुलिसकर्मियों को सीएम द्वारा सिपाहियों को सम्मानित करने की बात भी कही है। उन्होनें कहा कि 'स्थिति नियंत्रण से बाहर हो सकती थी पर इसे समय पर काबू पा लिया गया। अब यूपी एटीएस और यूपी एसटीएफ मामले की जांच करेगी। इस घटना में आरोपी को पकड़ने वाले पीएसी के सिपाहियों को सीएम द्वारा घोषित 5 लाख रुपये दिए जाएंगे।
(Gorakhnath Temple Attack) यह था मामला
बता दें कि रविवार की देर शाम गोरखनाथ मंदिर मुख्य द्वार पर सुरक्षाकर्मी तैनात थे. शाम 7 बजे के करीब गोरखनाथ मंदिर के दक्षिणी गेट पर संदिग्ध पहुंचा और दक्षिणी गेट पर तैनात पीएसी 20वीं बटालियन आजमगढ़ के सिपाही गोपाल कुमार गौड़ की एसएलआर राइफल छीनने की कोशिश करने लगा। जब तक गोपाल संभलते एक संदिग्ध ने कमर में छिपाकर रखे धारदार हथियार (बांकी) से उन पर हमला कर दिया।
इस बीच उसे पकड़ने की कोशिश करने वाले जवान अनिल कुमार पासवान को भी उसने हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद संदिग्ध ने एक धार्मिक नारा लगाते हुए मंदिर के अंदर प्रवेश करने लगा। साइकिल स्टैंड के पास तैनात पिकेट में तैनात पीएसी के बहादुर जवान अनुराग ने लोगों की मदद से उसे दबोच लिया। इस मामले में हमलावर के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। हमलावर के खिलाफ 307 और 7 सीएलए एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई है।
Published on:
04 Apr 2022 05:18 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
