11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुस्लिम युवक से कहा था – मन्त्र पढ़ो, फेरे लो, फिर बनेगा पासपोर्ट, विदेश मंत्रालय ने अफसर पर की बड़ी कार्रवाई

पूर्व में विवाह प्रमाण पत्र लेने का नियम था लेकिन अब ऐसी कोई बाध्यता नहीं है।

2 min read
Google source verification
passport officer

पासपोर्ट अफसर ने मुस्लिम युवक से कहा था - मन्त्र पढ़ो, फेरे लो, फिर बनेगा पासपोर्ट, विदेश मंत्रालय ने की बड़ी कार्रवाई

लखनऊ. पति और पत्नी का धर्म अलग-अलग होने के कारण पासपोर्ट ऑफिस में बदसलूकी का सामना करने वाले दंपत्ति की शिकायत पर को गुरुवार को पासपोर्ट अधीक्षक विकास मिश्रा का तबादला कर दिया गया। विदेश मंत्रालय एक दिन पहले मामले की जांच का आदेश दे चुका है। गुरुवार को लखनऊ स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में बुलाकर दंपत्ति को पासपॉर्ट भी जारी कर दिया गया। आरोप लगा था कि बुधवार को पासपोर्ट बनवाने गई महिला के धर्म और उसके पति के धर्म अलग होने के कारण पासपोर्ट अधीक्षक विकास मिश्रा ने पासपोर्ट बनाने से मना कर दिया था और दोनों में से किसी एक को धर्म परिवर्तन करने को कहा था।

धर्म से पासपोर्ट का नहीं है कोई लेना देना

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी पीयूष वर्मा गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर कहा कि हमारे यहाँ तीन काउंटर होते हैं। इनका ए काउंटर और बी काउंटर पर काम पूरा हो गया था। सी काउंटर पर इनसे कुछ दस्तावेज मांगे गए थे, जो नहीं मांगे जाने चाहिए थे। इसी बात पर विवाद हो गया था। इस बात की शिकायत की गई थी। गुरुवार को एक घंटे में कार्रवाई पूर्ण कर ली गई। सम्बंधित अफसर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ ही तबादला कर दिया गया है और मामले की रिपोर्ट मंत्रालय को भेजी गई है। जो भी कार्रवाई होनी है, वह मंत्रालय से होगी। वर्मा ने बताया कि पूर्व में विवाह प्रमाण पत्र लेने का नियम था लेकिन अब ऐसी कोई बाध्यता नहीं है। धर्म से पासपोर्ट का कोई लेना देना नहीं है।

धर्म परिवर्तन और मन्त्र पढ़ने की दी थी सलाह

इस दौरान अनस ने बताया कि मेरा पासपोर्ट पुराना था जिसका नवीनीकरण होना था जबकि पत्नी का नया पासपोर्ट बनना था। हम काउंटर सी पर पहुंचे तो वहां मौजूद अफसर ने बेहद आक्रामक और अभद्र भाषा में बात की। मेरी पत्नी के नाम और धर्म को लेकर पूछताछ शुरू कर दी और सहायक पासपोर्ट अधिकारी से बात करने को कहा। जब उनसे बात की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसे मामले आते रहते हैं और इसके लिए किसी विशेष प्रक्रिया की जरूरत नहीं है। इस दौरान काउंटर सी पर मौजूद अफसर ने मुझे बुलाकर मेरी फ़ाइल मांगी और मुझे कहा कि आपकी पत्नी का नाम तन्वी सेठ है। अपना धर्म परिवर्तन करो, मन्त्र पढ़ो, फेरे लो तब पासपोर्ट बनेगा। तन्वी ने कहा कि संभव है कि इस तरह के विवाहों को लेकर उनकी कोई व्यक्तिगत धारणा रही हो। जो हमारे साथ हुआ, वह अब और किसी के साथ नहीं होना चाहिए। हमें शादी को 11 साल से अधिक हो गया लेकिन हमें कभी ऐसा अनुभव नहीं हुआ।

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने मांगी माफी

दूसरी ओर दंपत्ति से बदसलूकी के आरोपी पासपोर्ट अधीक्षक विकास मिश्रा का गोरखपुर तबादला कर दिया गया है। विकास मिश्रा ने खुद पर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि पूछताछ नियमों के तहत की गई थी और इस पूछताछ में किसी तरह के नियम का उल्लंघन नहीं किया गया। इससे पहले इस पूरे मामले में दंपत्ति में बुधवार को ट्वीट कर विदेश मंत्रालय को शिकायत की थी जिसके बाद विदेश मंत्रालय के अफसर ने मामले में जांच और कार्रवाई के आदेश दिए थे। गुरुवार को लखनऊ के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में दंपत्ति के साथ प्रेस कांफ्रेंस में क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी पीयूष वर्मा ने अप्रिय व्यवहार के लिए खेद जताया।