
मुसीबत में फंसे फिल्म स्टार अजय देवगन, मौके पर पहुंची पुलिस
लखनऊ. शूटिंग के लिए जा रहे फिल्म एक्टर अजय देवगन को उनके प्रशंसकों ने रोक लिया। इससे पीछे आने वाला ट्रैफिक थम गया और लंबा जाम लग गया। शूटिंग के सिलसिले में एक्टर अजय देवगन कुछ दिनों से शहर में हैं। मंगलवार को उनका काफिला उतरेटिया से गुजरा तो उनके चाहने वालों ने उन्हें रोक लिया। यहां से गुजर रही कॉलेज की बसों से छात्र-छात्रएं भी नीचे उतर आए। उन लोगों ने अजय देवगन के साथ सेल्फी लेनी शुरू कर दी। इससे वाहनों की लंबी लाइन लग गई। ट्रैफिक पुलिस ने कड़ मशक्कत के बाद जाम को संभाला और उनके काफिले को वहां से निकलवाया।
शूटिंग के लिए जा रहे थे अजय देवगन
आपको बता दें कि अजय देवगन सुबह साढ़े आठ बजे शूटिंग के लिए जा रहे, तभी उतरेटिया के पास उनके प्रशसकों ने उन्हें रोक लिया। जिसके चलते उनकी गाड़ी काफी समय तक जाम में फंसी रही। लोगों ने फिल्म स्टार अजय देवगन के साथ सेल्फी लेनी चाही। जैसे ही फैंस कार में बैठे अजय देवगन के साथ सेल्फी लेने लगे, उनके सुरक्षा गार्ड ने उन सभी को रोक दिया। इसके चलते प्रशंसक नाराज हो गए।
फिल्म रेड की चल रही है शूटिंग
दरअसल पिछले कई दिनों से फिल्म स्टार अजय देवगन और उनके साथी फिल्म रेड की शूटिंग के लिए लखनऊ में हैं। अजय देवगन रायबरेली के लिए कार से आते-जाते दिख रहे थे। वे पिछले कई दिनों से यहां के कनकहा में शिवगढ़ पैलेस में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। लखनऊ के होटल में रुकने के बाद फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में उनको लगभग रोज इसी सड़क से जाना होता है। मंगलवार को सुबह भी वह गाड़ी में बैठकर शूटिंग के लिए जा रहे थे। जैसे ही अजय देवगन का काफिला उतरेटिया के पास पहुंचा, उनके आगे पीछे कई वाहनों की कतारें लग गई। इसके बाद फिल्म स्टार उसी जाम में फंसते चले गए। प्रशसकों ने बस, कार और बाइक से अजय देवगन को देखा और उनकी फोटो खींची, पर अजय देवगन अपने मोबाइल फोन पर लगे थे। काफी देर बाद उनकी कार को ट्रैफिक कर्मचारियों ने जाम से बाहर निकालवाया, तब वे वहां से जा सके।
पहले भी फंस चुके हैं अजय देवगन
आपको बता दें कि इससे पहले भी बीते शनिवार को अपनी फिल्म की शूटिंग से लौटते समय अजय देवगन ने नहर के पास शनि मंदिर पर गाड़ी रुकवा दी थी। वह गाड़ी से बाहर आकर शनि मंदिर में दर्शन करने चले गए। इसके बाद वहां पर भीड़ जमा हो गई थी। जिसकी वजह से प्रशसकों ने बस, कार और बाइक से अजय देवगन को देखा और उनकी फोटो खींची। काफी देर बाद उनकी कार को ट्रैफिक कर्मचारियों ने जाम से बाहर निकालवाया, तब वे वहां से जा सके।
Published on:
22 Nov 2017 09:08 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
