2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वेब सीरीज ‘बीहड़ का बागी’ अभिनेता दिलीप आर्य को यूपी गौरव पुरस्कार से किया गया सम्मानित

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के एक छोटे से गाँव अमौली से निकलकर मनोरंजन की दुनिया में नाम कमा रहे अभिनेता दिलीप आर्य को उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान से नवाजा गया।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Mar 06, 2021

dileep arya

dileep arya

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के एक छोटे से गाँव अमौली से निकलकर मनोरंजन की दुनिया में नाम कमा रहे अभिनेता दिलीप आर्य (Dileep Arya) को उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान (Pride of UP) से नवाजा गया। वह हाल में ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT platform) की वेब सीरीज 'बीहड़ का बागी' में बुंदेलखंड के खूंखार डकैत शिव कुमार पटेल उर्फ ददुआ का किरदार निभाते नजर आए थे। शनिवार को उन्हें उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) समेत अन्य मंत्रियों ने सम्मानित किया। कई भारतीय भाषाओं में बनी वेब सीरीज 'बीहड़ का बागी' दर्शकों को आकर्षित करने में कामयाब रही है और लोग दिलीप द्वारा प्रस्तुत प्रदर्शन की सराहना कर रहे हैं। अब तक चार करोड़ से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं।

इस मौके पर दिलीप ने कहा कि मैं उन लोगों का आभारी हूं जिन्होंने श्रृंखला और वेब सीरीज में मेरे काम को पसंद किया। यह एक सपने के सच होने जैसा है। मैं पुरस्कार के आयोजकों और माननीय मंत्रियों को मुझे पहचानने और पुरस्कार देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।

दिलीप के पिता राजमिस्त्री का काम करते थे, वहीं दिलीप संघर्ष कर बड़े शहर में रहकर अभिनय की दुनिया में नाम कमा रहे हैं। उन्होंने कहा कि “मेरे दिल में लखनऊ का एक विशेष स्थान था क्योंकि मैं भारतेंदु नाट्य अकादमी का पूर्व छात्र हूँ। इस अवार्ड ने इसे और भी खास बना दिया है।