24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP News: सीएम योगी के साथ रजनीकांत अपनी फिल्म ‘जेलर’ देखेंगे, लखनऊ पहुंचने पर अभिनेता का हुआ जबरदस्त स्वागत

शुक्रवार शाम दक्षिण भारत के सुपरस्टार रजनीकांत लखनऊ पहुंचे हैं। वह शनिवार यानी कल सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे और साथ में अपनी फिल्म ‘जेलर’ को देखेंगे।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Aug 18, 2023

rajnikanth_and_cm_yogi.jpg

सीएम योगी कल यानी शनिवार को जेलर फिल्म देखने जाएंगे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल यानी शनिवार को साउथ फिल्म जेलर को देखेंगे। इस दौरान साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत उनके साथ होंगे। रजनीकांत आज शाम यानी शुक्रवार को लखनऊ पहुंचे। लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचने पर रजनीकांत का जबरदस्त स्वागत हुआ।

रजनीकांत झारखंड से लखनऊ आए हैं। बताया जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ से कल रजनीकांत मुलाकात करेंगे। रजनीकांत की फिल्म जेलर अभी हाल में रिलीज हुई है। रजनीकांत इससे पहले साल 2021 में लखनऊ आ चुके हैं। यहां उन्होंने अपनी फिल्म भी शूट की थी। उस दौरान इमामबाड़ा से लेकर चौक और लक्ष्मण गौशाला तक शूटिंग की थी। रजनीकांत इससे पहले साल 2018 में भी लखनऊ अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए आए थे। उस दौरान वह करीब 400 लोगों के साथ पूरी ट्रेन बुक करा कर लखनऊ पहुंचे थे।

एयरपोर्ट प्रशासन अभिनेता का हुआ स्वागत
एयरपोर्ट प्रशासन ने लखनऊ पहुंचने पर रजनीकांत का स्वागत है। एयरपोर्ट की टीम ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया है। लखनऊ में रजनीकांत दो साल बाद आए हैं। तब वह अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए आए थे। हालांकि उस दौरान कोविड प्रोटोकॉल की वजह से उनकी शूटिंग में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।

जेलर मूवी मचा रही धूम
72 साल के रजनीकांत की फिल्म जेलर मौजूदा समय शानदार कमाई कर रही है। बताया जा रहा है कि फिल्म ने एक सप्ताह के अंदर करीब 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है। पहले ही दिन फिल्म ने 48 करोड़ रुपए कमाए थें। रजनीकांत की मूवी 10 अगस्त को रिलीज हुई थी।

गदर की वजह से यूपी में नहीं चली जेलर
गदर - 2 की वजह से रजनी की इस फिल्म को यूपी में ज्यादा शो नहीं मिल पाया। यह फिल्म तमिल, तेलगु, हिंदी समेत 5 भाषाओं में रिलीज हुई है। लेकिन हिंदी में फिल्म को उम्मीद के मुताबिक शो नहीं मिल पाया है। दिल्ली एनसीआर जैसी जगहों पर फिल्म के जितने शो हैं, उसमें भी फिल्म से बड़ी कमाई की है।