20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सतीश कौशिक की मौत से कुछ घंटे पहले की तस्वीरें, इंडस्ट्री को यकीन करना हो रहा मुश्किल, CM योगी ने भी जताया दुख

Satish Kaushik Death: सतीश कौशिक ने कॉमेडी के जरिए फिल्मों में अपनी पहचान बनाई तो आम जिंदगी में भी वो हंसमुख इंसान थे। सबको हंसाने वाला अचानक सबको रुला गया।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Rizwan Pundeer

Mar 09, 2023

satish_on.jpg

सतीश कौशिश (काले चश्मे में) साथ में महिला चौधरी और जावेद अख्तर(दायें)

एक्टर सतीश कौशिक की मौत से फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ राजनीति से जुड़े लोग भी सदमे में हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सतीश कौशिक के निधन पर दुख जताते हुए कहा है कि उनके जाना फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।

सतीश कौशिक ने होली खूब धूमधाम से खेली थी। खुद उन्होंने अपनी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। तस्वीरें शेयर करने के करीब 24 घंटे बाद ही उनकी मौत की खबर आ गई। ऐसे में उनकी मौत की खबर पर उनके करीबियों को यकीन कर लेना मुश्किल हो रहा है।


जावेद अख्तर के घर खेली थी होली
66 साल के सतीश कौशिक ने मंगलवार को मुंबई में जावेद अख्तर के घर जमकर होली खेली थी। उन्होंने खुद अपनी तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वो रंग में रंगे नजर आ रहे हैं।

सतीश कौशिश की होली की इन तस्वीरों में उनके साथ जावेद अख्तर, अनिल कपूर, रिचा चड्ढा, महिमा चौधरी और अली फजल भी हैं। इन लोगों के साथ सतीश जमकर मस्ती कर रहे हैं। सतीश इन तस्वीरों में एकदम फिट दिख रहे हैं।


'सतीश अभी तुम्हारी जाने की बारी नहीं थी'
मंगलवार को सतीश के साथ होली खेलने वाले जावेद अख्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सबसे गर्मजोशी से मिलने और सबको हंसाने वाले सतीश चालीस साल से मेरे लिए भाई की तरह थे। सतीश तुम तो मुझसे बारह साल छोटे थे। अभी तुम्हारी बारी नहीं थी दोस्त।


'सर, कल तो हम आपके साथ होली खेल रहे थे'
रिचा चड्ढा ने अपने इंस्टा पर लिखा, सर ये कैसे हो सकता है? मैं एकदम स्तब्ध हूं। एकदिन पहले ही तो हम आपके साथ होली खेल रहे थे। मेरा दिल बच्चे की तरह रो रहा है।

रिचा चड्ढा ही नहीं बॉलीवुड के तमाम दूसरे सितारों ने भी सतीश कौशिक की मौत पर दुख जताया है। अनुपम खेर, सुनील शेट्टी, कंगना रनौत, शबाना आजमी और दूसरे सितारे सतीश के निधन से हैरत में हैं।


दिल्ली में पड़ा दिल का दौरा
सतीश कौशिक बुधवार को किसी फंक्शन में शामिल होने दिल्ली आए थे। बुधवार रदेर रात उनको दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई। आज, गुरुवार को उनका पार्थिव शरीर मुंबई लाया जाएगा। जहां उनका अंतिम संस्कार होगा।

सतीश कौशिक ने अपने फिल्म करियर में एक्टिंग और निर्देशन दोनों में शानदार योगदान दिया। सतीश 1983 से फिल्मों में काम कर रहे थे। सतीश को मिस्टर इंडिया, दीवाना-मस्ताना, राम लखन, साजन चले ससुराल जैसी फिल्मों के लिए हमेशा याद किया जाएगा।