
' तेरी भाभी है पगले' में धूम मचाती दिखेंगी कानपुर की नैंसी मारवाह
लखनऊ. नैंसी मारवाह एक बार फिर से अपने अंदाज में बड़े पर्दे पर धूम मचाने को तैयार हैं। कानपुर की नैंसी 13 जुलाई को रिलीज होने जा रही फिल्म ' तेरी भाभी है पगले ' में एक अलग ही अंदाज में नजर आएंगी। फिल्म में कृष्णा अभिषेक, मुकुल देव, रजनीश दुग्गल, सुनील पाल सहित कई अभिनेता अलग-अलग भूमिकाओं में दिखेंगे। फिल्म में नैंसी को भी दमदार किरदार निभाने का मौक़ा मिला है। एक कार्यक्रम के सिलसिले में लखनऊ पहुंची नैंसी से पत्रिका ने ख़ास बातचीत की। नैंसी ने बताया कि वे इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं और उम्मीद है दर्शक इसे पसंद करेंगे।
कई फिल्मों में कर चुकी हैं अभिनय
नैंसी ने बताया कि इससे पहले वे 2017 में रिलीज हुई फिल्म ' आ गया हीरो में ' भी अभिनय कर चुकी हैं, जिसमें उन्हें गोविंदा और आशुतोष राणा जैसे अभिनेताओं के साथ काम करने का मौका मिला था। इसके अलावा 2017 में ही रिलीज हुई फिल्म ' ये तो टू मच हो गया ' में भी उन्होंने अभिनय किया। इस फिल्म में जिमी शेरगिल और अरबाज खान जैसे अभिनेताओं के साथ नैंसी को काम करने का मौक़ा मिला था। नैंसी ने बताया कि वे इससे पहले कई टीवी सीरयल्स में भी काम कर चुकी हैं।
कॉमेडी से भरपूर है फिल्म
इस महीने रिलीज होने जा रही फिल्म ' तेरी भाभी है पगले ' को कॉमेडी फिल्म बताया जा रहा है। नैंसी ने बताया कि फिल्म का निर्देशन विनोद तिवारी ने किया है। उन्हें उम्मीद है कि मनोरंजन से भरपूर यह फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी। नैंसी ने बताया कि अभी कई निर्देशकों से उनकी बात चल रही है और आने वाले दिनों में वे कई अन्य फिल्मों में अभिनय करती नजर आएंगी।
Published on:
04 Jul 2018 05:22 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
