8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम योगी के निर्देश के बाद अपर मुख्य सचिव गृह और डीजीपी हाथरस पहुंचे, पीड़ित परिवार से मिलेंगे

हाथरस पहुंचकर अपर मुख्य सचिव गृह व यूपी डीजीपी करेंगे पीड़ित परिवार से करेंगे बात। प्रियंका गांधी ने हाथरस कांड को लेकर ट्वीट करते हुए सीएम योगी पर सीधा हमला बोला है। उधर हाथरस पीड़िता का एक वीडियो फिर सामने आया जो यूपी डीजीपी के बयान के उलट है। योगी सरकार ने शामसली के एसपी विनीत जायसवाल को हाथरस का नया एसपी बनाया है।

2 min read
Google source verification
Yogi Adityanath

हम गुंडागर्दी किसी की भी नहीं चलने देंगे : मुख्यमंत्री योगी

लखनऊ. हाथरस कांड और उसके बाद हुए घटनाक्रम के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यूपी के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी और डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी हाथरस पहुंच गए हैं। दोनों बड़े अधिकारी वहां पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे। हाथरस कांड को लेकर योगी सरकार पर चौतरफा दबाव है। इसको लेकर विपक्षी दल सरकार को घेरते लगातार हमलावर हैं।

कांग्रेस महासिव प्रियंका गांधी ने हाथरस कांड को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ पर सीधा हमला बोल दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि कुछ मोहरों को सस्पेंड करने से क्या होगा? प्रियंका ने अपने ट्वीट में लिखा है 'योगी आदित्यनाथ जी कुछ मोहरों को सस्पेंड करने से क्या होगा? हाथरस की पीड़िता, उसके परिवार को भीषण कष्ट किसके ऑर्डर पर दिया गया? हाथरस के डीएम, एसपी के फोन रिकार्ड्स पब्लिक किए जाएं। मुख्यमंत्री जी अपनी जिम्मेदारी से हटने की कोशिश न करें। देश देख रहा है। योगी आदित्यनाथ इस्तीफा दो।’ दूसरी तरफ अखिलेश यादव के भी चार अक्टूबर को हाथरस जाने की चर्चा जोरों पर है।

हाथरस कांड की पीड़िता का एक वीडियो भी सामने आया है जाे यूपी एडीजी के बयान से बिल्कुल विपरीत है, जिसमें उन्होंने पीड़िता के साथ रेप की घटना होने से इनकार किया है। इस ताजा वीडियो में पीड़िता यह कहती हुई सुनी जा रही है कि 'एक महीना पहले भी मेरा रेप करने की कोशिश की. तब मैं बच गई. रवि (आरोपी) फोन पर कह रहा था, कुछ हुआ नहीं. तब भाग गया था. उस दिन रेप हुआ. वही दोनों थे. बाकी सब मम्मी को देखकर भाग गए थे. थोड़ा होश था. मम्मी ने मुंह में पानी डाला पूछा क्या हुआ? रेप हुआ.’

उधर हाथरस की घटना के बाद योगी सरकार ने वहां के एसपी विक्रांत वीर सिंह, सीओ राम शब्द, इंस्पेक्टर दिनेश कुमार वर्मा, सब इंस्पेक्टर जगवीर सिंह और हेड मोहर्रिर महेश पाल को निलंबित कर दिया है। शामली के एसपी विनीत जायसवाल को हाथरस का नया एसपी बनाया गया है।