लखनऊ. यूपी विधानसभा में पीईटीएन विस्फोटक मिलने के बाद सुरक्षा व्यवस्था की पड़ताल करने के लिए अधिकारियों का दौरा जारी है। गत दो दिनों से सुरक्षा जांच एजेंसी के अधिकारी से लेकर यूपी पुलिस के कई अधिकारी विधानसभा में जमे हुए हैं। इसी क्रम में एडीजी लखनऊ जोन अभय प्रसाद भी शनिवार को विधानसभा पहुंचे, लेकिन एक सुरक्षाकर्मी ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया। एक तो सुरक्षाकर्मी ने यूपी पुलिस के बड़े अधिकारी को रोक लिया, वहीं अब सुरक्षाकर्मी को सम्मानित करने के लिए उसका नाम सचिवालय सुरक्षा व्यवस्था प्रमुख को प्रतावित किया जा रहा है।
इस वज़ह से सम्मानित किया जाएगा सुरक्षाकर्मी
एडीजी लखनऊ जोन अभय प्रसाद अन्य अधिकारियों की तरह विधानसभा की सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना करने पहुंचे। लेकिन गेट नंबर 8 पर उन्हें सचिवालय सुरक्षाकर्मी योगेंद्र कुमार रोक ने दिया। योगेंद्र ने काफी विनम्र से एडीजी साहब से विधानसभा पास दिखाने की बात कहीं। लेकिन किन्ही कारणों से उस समय एडीजी अभय प्रसाद पास नहीं लाएं थे। इस पर सुरक्षाकर्मी ने उन्हें इंट्री नहीं करने दी।
सुरक्षाकर्मी से बेहद प्रभावित हुए एडीजी
एडीजी लखनऊ जोन अभय प्रसाद ने पास न होने की स्थिति में बड़ी विनम्रता से सुरक्षाकर्मी की बात मान ली। एडीजी ने पत्रिका से बातचीत में कहा, "सुरक्षाकर्मी ने बेहिचक अपनी ड्यूटी की। उसने सुरक्षा में किसी तरह की चूक नहीं होने दी। ऐसे में मैंने सुरक्षाकर्मी का नाम सचिवालय सुरक्षा प्रमुख के समक्ष इनाम देने के लिए प्रस्तावित किया है। साथ ही मैंने भी उसके काम को भी सराहा है।"