
svfs
लखनऊ. अपनी सियासी ताकत का एहसास करवाने रविवार को लखनऊ के रमाबाई आम्बेडकर मैदान में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की जनाक्रोश रैली में शिवपाल सिंह यादव के समर्थन में मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव ने उनका समर्थन किया। वहीं इस रैली में मुलायम सिंह यादव ने अपनी सरप्रराइ एंट्री से सभी को चौंका दिया। इसी बीच रैली में मौजूद रहे आदित्य यादव ने भी शिवपाल व पार्टी के समर्थन में अपनी बात रखी। आदित्य यादव ने कहा कि आज के समय में केवल हिंदू मुस्लिम डिबेट होती है। ये भाजपा की देन है।
उन्होंने कहा कि 2019 में असली मुद्दों को उठाया जाएगा। बेरोजगारी पर चर्चा होनी चाहिए। समाजवाद की बात तो बहुत से लोग करते हैं लेकिन यह सब देख रहे हैं कि जमीन पर काम कौन करता है। साथ ही आदित्य यादव ने ये भी कहा कि युवाओं से अपील है कि देश की बड़ी ताकत संविधान को भी समझें। बेरोजगारी आज की बड़ी समस्या है। हिंदू-मुस्लिम को बांटने की कोशिश हो रही है। साथ ही शहरों के नाम बदलने पर कहा कि नाम न बदलो पर शहर बसाओ।
अपर्णा यादव ने कही यह बात
मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव शिवपाल के शक्ति प्रदर्शन में उनका समर्थन करने पहुंची। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनसैलाब इसका उदाहरण है कि शेर को चोट नहीं देनी चाहिए। लेहिया जी को चोट आई, तो पूरा समाजवाद आया, नेताजी को चोट पहुंची तो तमाम पार्टियों को उखाड़ फेंका। अब चाचाजी को चोट पहुचेगी तो समझ सकते हैं क्या होगी।
Updated on:
09 Dec 2018 04:15 pm
Published on:
09 Dec 2018 02:40 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
