19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 तस्वीरो में देखिए डिंपल यादव के डांस ने देवर की शादी में कैसे जमाया रंग

आदित्य की भाभी डिंपल यादव ने इस सेरेमनी में जमकर ठुमके लगाए और अपने साथ आदित्य की मां सरला, बहन अनुभा, भाभी मृदुला को भी डांस करने पर मजबूर कर दिया।

3 min read
Google source verification

image

Abhishek Gupta

Mar 10, 2016

Aditya Wedding

Aditya Wedding

लखनऊ.
मुलायम सिंह के भतीजे और शिवपाल यादव के बेटे की शादी को सिर्फ एक ही दिन बचा है और इसको लेकर तैयारियां झोरो शोरों से चल रही हैं। वहीं साथ ही साथ जश्न भी लगातार जारी है। और मंगलवार रात हुई संगीत सेरेमनी तो देखने लायक थी।


आदित्य की भाभी डिंपल यादव ने इस सेरेमनी में जमकर ठुमके लगाए और अपने साथ आदित्य की मां सरला, बहन अनुभा, भाभी मृदुला को भी डांस करने पर मजबूर कर दिया। हमारे हाथ लगी तस्वीरों में ये साफ देखा जा सकता है कि किस तरह पूरा यादव परिवार जश्न में सराबोर है।




अपने चचेरे भाई आदित्य की शादी में शिरकत करने के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मंगलवार शाम को ही सैफई के लिए निकल पड़े थे।




अपने बेटे की शादी को लेकर पीडब्लूडी मंत्री शिवपाल सिंह यादव की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। तस्वीरों में वो भी अखिलेश के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।




आज आदित्य का तिलक हुआ था जिसमें तिलक लेकर लड़की पक्ष से संजय सिंह परिवार के साथ पहुंचे हैं। कार्यक्रम में मुलायम सिंह यादव, आजम खां सहित यादव परिवार के खास लोग भी मौजूद दिखे।




उन्होंने बेटे के साथ ही अपने हाथों पर भी मेंहदी रचाई। सांसद धर्मेंद्र यादव, तेज प्रताप यादव, अनुराग यादव सोमवार को ही पत्नी के साथ पहुंच गए।




अपने बेटे की शादी होने के चलते नेता जी मंगलवार को सैफेर्इ पहुंच गए हैं, जहां वह नाते रिश्तेदार और नेताओं की मेजबानी में लगे रहे। मंगलवार को महिला संगीत और तेज की रश्म पूरी हुई।




इसी के साथ सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने मंगलवार को पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में रहकर भतीजे की शादी की तैयारियों का जायजा लिया।



पीसीएफ चेयरमैन आदित्य यादव की शादी कल मतलबगुरुवार को होनी है। आपको बता दें कि 17 फरवरी को लखनऊ में ही आदित्य की राजलक्ष्मी से सगाई हुई थी। इस समारोह में सीएम अखि‍लेश यादव समेत कई हस्तियां मौजूद थीं। 13 मार्च को लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में रिसेप्शन होगा।

अपने पति और उत्तर प्रदेश की सीएम अखिलेश यादव के साथ सेल्फि लेतीं डिंपल यादव।


अखिलेश यादव, शिवपाल यादव, डिंपल यादव एक साथ डांस करते हुए।


डिंपल देवर आदित्य और परिवार वालों के साथ डांस करती हुईं।


Photo courtesy- Youtube channel Siddhant Samachar