
Admission Open in Lucknow
यूपी की राजधानी लखनऊ के राजेंद्र नगर स्थित नवयुग कन्या महाविद्यालय प्रशासन की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। कालेज में शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए स्नातक और परास्नातक में प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत आठ अप्रैल से होगी। जिसके लिए कालेज प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। नवयुग कन्या महाविद्यालय में बीए की 700, बीएससी 190, बीकॉम 240 और एम कॉम में 50 सीटों पर दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्राचार्या प्रो. मंजुला उपाध्याय का कहना है कि यूजी और पीजी स्तर के सभी पाठ्यक्रमों के लिए आठ अप्रैल से एडमिशन लिए जाएंगे।
प्राचार्य ने बताया कि नवयुग कन्या महाविद्यालय में अभ्यर्थी यूजी और पीजी ( Graduation And Post-Graduation Courses) कक्षाओं में दाखिला ले सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। ऑफ लाइन माध्यम से आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए प्रॉस्पेक्टस का शुल्क 900 रुपये तय किया गया है।
प्रो. मंजुला बताती हैं कि अभ्यर्थियों के आवेदन करने के बाद कॉलेज की ओर से कट ऑफ सूची जारी की जाएगी। जिसके हिसाब से एडमिशन लिए जाएंगे। बता दें कि लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध किसी भी कॉलेज में प्रवेश के लिए आवेदन करने से पूर्व एलयूआरएन पंजीकरण अनिवार्य है। इसके लिए अभ्यर्थियों को 100 रुपये का शुल्क देय होगा।
आलमबाग स्थित कृष्णा देवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में स्नातक पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो रही है। प्राचार्या प्रो. सारिका दुबे का कहना है कि बीए की 475 सीट पर प्रवेश शुरू हो गए हैं। अभ्यर्थी ऑफ लाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। प्राचार्या के मुताबिक प्रॉस्पेक्टस का शुल्क 800 रुपये तय किया गया है।
Published on:
04 Apr 2024 09:54 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
