scriptसपा-बसपा में भले ही हुआ है गठबंधन, लेकिन मायावती से कमाई में पीछे हैं अखिलेश यादव | ADR Report Over 22 political parties including Samajwadi Party and BSP | Patrika News

सपा-बसपा में भले ही हुआ है गठबंधन, लेकिन मायावती से कमाई में पीछे हैं अखिलेश यादव

locationलखनऊPublished: Mar 10, 2018 01:44:31 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने 22 क्षेत्रीय पार्टियों की संपत्ति पर ताजा रिपोर्ट पेश की है…

Akhilesh Mayawati
लखनऊ. उप्र में कई बार सत्तारूढ़ रही और प्रदेश में व्यापक जनाधार वाली समाजवादी पार्टी की पिछले 5 वर्षों में संपत्ति 198 फीसद बढ़ गयी है। यह खुलासा एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी एडीआर की रिपोर्ट से हुआ है। उप्र में व्यापक जनाधार वाली बहुजन समाजपार्टी भी कमाई में सपा से पीछे नहीं है उसकी आय भी जर्बदस्त इजाफा हुआ है। उसकी कमाई 137.58 करोड़ के आसपास है।
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 2012 से 2017 तक सत्तारूढ़ रही समाजवादी पार्टी की संपत्ति में पांच वर्षों के दौरान 198 फीसद का इजाफा हुआ है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने यह आंकड़ा 22 क्षेत्रीय पार्टियों की संपत्ति पर जारी रिपोर्ट में दिया है।
कैसे किया संपत्ति बढ़ोतरी का आंकलन
एडीआर ने वित्त वर्ष 2011-12 से 2015-16 के मध्य पार्टियों द्वारा घोषित संपत्ति के विश्लेषण पर यह रिपोर्ट तैयार की गई है। रिपोर्ट के अनुसार, 2011-12 में समाजवादी पार्टी ने अपनी संपत्ति 212.86 करोड़ रुपए बताई थी। जबकि 2015-16 में सपा की संपत्ति बढकऱ 634.96 करोड़ हो गई। सपा के अलावा अन्य सभी सियासी दलों ने भी अपने वार्षिक घोषित संपत्ति में वृद्धि को दिखाया है।
नोटबंदी का असर नहीं बसपा ने भी खूब कमाई की
कुछ दिन पहले जारी इलेक्शन वॉच की रिपोर्ट के मुताबिक बसपा की कमाई में भी बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक बसपा की 2015-16 की कुल आय 47.385 करोड़ हुआ करती थी। जो यूपी विधानसभा चुनाव से पहले मतलब 2016-17 में बढकऱ 173.58 करोड़ रुपए हो गई। विधानसभा चुनाव के दौरान बसपा को खूब चंदा मिला। लेकिन खर्च सिर्फ 30 प्रतिशत ही किया। साल 2016 की शुरुआत में बसपा की कुल आय जहां 47.385 करोड़ रुपये थी वहीं साल बीतते बीतते यह आय पौने दो सौ करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई। चुनाव के दौरान मायावती का कुल खर्च 51.83 करोड़ रुपये ही रहा।
10 साल में बीजेपी की संपत्ति में 625 फीसदी बढ़ी
एडीआर की रिपोर्ट के मुताकिब पिछले 10 सालों में सात बड़े राष्ट्रीय दलों की कुल संपत्ति 530 फीसदी बढ़ी। 2004-05 में इन दलों की औसत संपत्ति 61.62 करोड़ थी, जो 2015-16 में 388.45 करोड़ रुपये हो गई। सबसे ज्यादा इजाफा बीजेपी की संपत्ति में हुआ। 2004-05 में बीजेपी के पास 122.93 करोड़ रुपये थे, जो 2015-16 में 893.88 करोड़ हो गए यानी 627.15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
कांग्रेस की संपत्ति में 353 करोड़ का इजाफा
इस दौरान कांग्रेस की संपत्ति भी 167.35 करोड़ से बढकऱ 758.79 करोड़ तक पहुंच गई यानी करीब 353 फीसदी बढ़ोतरी। यह रिपोर्ट इलेक्शन वॉच ने जारी की है।
जया 200 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति की मालकिन
इस बीच उप्र से राज्य सभा चुनाव के लिए लिए शुक्रवार को नामांकन करने वाली सपा सांसद और अभिनेता अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन ने जो अपनी आय व सम्पत्ति की घोषणा की है उसके मुताबिक वह 200 करोड़ से ज्यादा की मालकिन हैं। उनके पास 51 लाख की कलाई घडिय़ां ही हैं। जया ने अपनी जो संपत्ति घोषित की है उसके मुताबिक अमिताभ बच्चन और उनके परिवार के खाते दुबई, लंदन, फ्रांस और पेरिस सहित देश-विदेश के 19 बैंकों में हैं। विदेशों में इन खातों में से चार बैंक खाते जया बच्चन के हैं। इन बैंकों में 6.84 करोड़ रुपए जमा हैं। सांसद जया का एक मात्र खाता देश से बाहर एचएसबीसी बैंक दुबई में है, जहां सबसे ज्यादा 6.59 करोड़ रुपए जमा हैं।
बड़ी मात्रा में एफडी भी
बड़े परदे से लेकर छोटे परदे के विज्ञापनों तक झंडा गाडऩे वाले अमिताभ बच्चन के 15 बैंक खातों में 47.47 करोड़ रुपए से अधिक की एफडी है। जया बच्चन ने अपने शपथ पत्र में कहा है कि अमिताभ का पैसा और एफडी मुंबई और दिल्ली के बैंकों के अलावा बैंक ऑफ इंडिया की लंदन शाखा और बैंक ऑफ इंडिया की पेरिस शाखा, बीएनपी फ्रांस में है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो