20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आखिर क्यों वकीलों के तांडव को झेलती रही राजधानी पुलिस

दिनभर वकीलों ने किया बवाल शाम को बोले डीएम करेंगे करवाई

2 min read
Google source verification

image

Abhishek Rastogi

Feb 10, 2016

लखनऊ.जी हां एक वकील की हत्या के विरोध में आज लखनऊ में वकीलों ने जमके हंगामा किया लखनऊ के कैसरबाग इलाके में हाई कोर्ट के ठीक सामने स्वास्थ्य भवन में करीब 60 गडिया तोड़ दी और लगभग एक दर्जन गाडिया जला दी जिनमें दो रोडवेज की बसे भी शामिल है.. हाईकोर्ट के पास बनी पुलिस चौकी भी फूँक डाली आधा दर्जन होर्डिंग्स में भी आग लगा दी एक दर्जन से ज्यादा होर्डिंग्स तोड़ दी राहगीरों को दौड़ा दौड़ा के पीटा हंगामे की फोटो खींच रहे अखबारों के फोटोग्राफर को भी मारा और उनके कैमरे तोड़ दिए दिनभर हुए इस हंगामे के बाद शाम को जब डीएम साहब बारे में पूछा गया तो उनका जवाब था कि आरोपियों को चिन्हित करके करवाई की जाएगी ।

श्रवण कुमार वर्मा की लाश मिलने के बाद आज लखनऊ में हाईकोर्ट समेत सारे अदालतों के वकील हड़ताल पर चले गए और सड़कों पे निकल के बवाल शुरू कर दिया हजारों की तादाद में वकील सड़कों पर निकल आए और जम के उत्पात मचाया और उस रस्ते से गुज़र रहे किसी को भी नहीं बक्शा दिनभर वकील बवाल करते रहे और पुलिस खामोश रही वकीलों जारी रहा लेकिन पुलिस कोई ठोस कदम नहीं उठा सकी शाम को जब डीएम साहब से इसके बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि हम सबूत इकठ्ठा कर रहे हैं

पहले लिया होता सबक तो न होता इतना तांडव
हैरानी की बात ये है कि लखनऊ में पहले भी इस तरह के बवाल और प्रदर्शन हो चुके हैं बावजूद इसके लखनऊ पुलिस ने उन प्रदर्शनों से कोई सबक नहीं लिया और नतीजा सबके सामने है, करीब 4 घंटे तक हाई कोर्ट की तरफ जाने वाले करीब करीब हर रास्ते बंद कर दिए गए थे जिन्हें बाद में किसी तरह रेगुलेट किया गया, जिसकी वजह से पुराने लखनऊ में लोग घंटों जाम में फसे रहे, लखनऊ पुलिस ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुँचाने और दंगा भड़काने के आरोप में अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है लेकिन जिस तरह से कानून के रखवालों ने सरेआम सड़क पर कानून का मजाक बनाया वो निश्चित ही गंभीर सवाल ज़रूर खड़े करता है