29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Afghanistan-Taliban Crisis: अफगानिस्तान टीम क्या अब भी होमग्राउंड लखनऊ इकाना में खेल पाएगी क्रिकेट?

Afghanistan-Taliban Crisis. तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) के भविष्य पर बड़ा सवाल खड़ा होता नजर आ रहा है। और यह भी कि क्या अफगानिस्तान फिर कभी इकाना (Lucknow Ekana Staduim) में मेजबानी कर सकेगा।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Aug 18, 2021

Afghanistan Cricket Team

Afghanistan Cricket Team

लखनऊ. बीते दी से तीन वर्षों में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। टीम के राशिद खान (Rashid Khan) जैसे स्टार खिलाड़ियों ने पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाया है। बावजूद इसके कि काबुल में कोई बड़ा क्रिकेट स्टेडियम नहीं था, अफगानिस्तान ने अपनी छाप छोड़ी। लखनऊ का इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) अफगानिस्तान का आज होम ग्राउंड है और कई मैच की वह मेजबानी कर चुका है। आगे भी करने की योजना थी, लेकिन तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के भविष्य पर बड़ा सवाल खड़ा होता नजर आ रहा है। और यह भी कि क्या अफगानिस्तान फिर कभी इकाना में मेजबानी कर सकेगा।

खेले कई मैच-

साल 2019 में अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज को इकाना स्टेडियम में खेल के लिए आमंत्रित किया।अफगानिस्तान ने सीरीज खेली और टी-20 में तो हराया भी। नवंबर में इकाना स्टेडियम में ही अफगानिस्तान टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलनी थी, लेकिन कोरोना के कारण वह स्थगित कर दी गई।

ये भी पढ़ें- Afghanistan Crisis : अफगानी छात्रा का दर्द- तालिबानी कठमुल्लों को पता चला, पढ़ाई कर रही तो परिवारवालों को मार डालेंगे

अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ी को खूब पसंद आया लखनऊ-
अफगानिस्तान टीम ने जब आखिरी बार लखनऊ में मैच खेला था तो उन्हें अपने घर जैसे महसूस हुआ था। टीम के खिलाड़ी रहमुनाल्लाह गुरबज ने कहा था काबुल और लखनऊ में कोई फर्क नहीं। यहां भी खूब प्यार मिलता है। कप्तान राशिद खान तो लखनऊ के खान-पान व तहजीब के कायल है।

ये भी पढ़ें- Afghan Crisis: सपा सांसद का बड़ा बयान, बोले- तालिबान अफगानिस्तान की ताकत है

अब क्या होगा-

अफगानिस्तान में जिस तरह के हालात है उसका असर तो अफगानिस्तान क्रिकेट टीम पर खूब पड़ेगा। हालांकि जानकारों का कहना है कि तालिबानियों को क्रिकेट ही एकमात्र खेल है जो सबसे पसंद है। लेकिन इस खेल को लेकर स्थितियां आखिर आगे कैसी होंगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। इकाना स्पोर्ट्स सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर उदय सिन्हा का कहना है कि जो कुछ हो रहा है वह खेल के लिए ठीक नहीं है।

Story Loader