
भीषण टक्कर के बाद हाईवे पर दो गाड़ियों में आग लग गई
Fire Incident:भीषण टक्कर के बाद हाईवे पर दो वाहन आग के गोलों में तब्दील हो गए। ये घटना उत्तराखंड के यूएस नगर के पंतनगर में टांडा रोड पर घटी। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को बरेली निवासी बिन्नी कपूर अपने दोस्त राहुल, मयूर, मंजीत के साथ कार से नैनीताल जा रहा था। टांडा रोड पर उनकी कार की हल्द्वानी की ओर से आ रहे एक निजी कंपनी के पार्सल वाहन से टकरा गई थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियां आग के गोले में तब्दील हो गई थी। इससे वाहन सवारों में खलबली मच गई थी। वाहन सवार चार लोगों ने भागकर जान बचाई। सूचना पर पंतनगर पुलिस और फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल टीम ने 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया था। तब तक गाड़ियां जल चुकी थी।
टांडा रोड पर कार से टक्कर होने के बाद पार्सल वाहन चालक मौके से फरार हो गया। वहीं कार से आग की लपटें देख कार सवार युवक भी भड़क गए और उन्होंने हेल्पर को पकड़ लिया। इस दौरान उन्होंने हेल्पर की धुनाई लगा दी। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बीचबचाव कर मामला शांत कराया। पुलिस के मुताबिक, पिकअप वाहन एक निजी पार्सल कंपनी में लगा है। पिकअप स्वामी को पंतनगर थाने में तलब किया है।
Published on:
28 Dec 2024 09:22 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
