
ऑनलाइन लूडो में हुआ प्यार
Online Love: पाकिस्तान से अपने प्यार सचिन के लिए सारी बंदिशों को तोड़ते हुए सीमा हैदर अपने 4 बच्चों के साथ भारत आ गई। ऑनलाइन गेमिंग में प्यार का मामला कई बार देखने को मिला है, लेकिन इस तरह का मामला खुद में अजीबो-गरीब है। अब ठीक इसी तरह का ऑनलाइन प्यार में पड़े प्रेमी जोड़े की खबर सामने आ रही है, जिसने ऑनलाइन लूडे खेलने के दौरान प्यार किया और फिर उस प्यार को अंजाम देते हुए अपनी प्रेमिका से शादी कर ली। शादी से नाराज लड़के के परिवार वालों ने नवविवाहित जोड़े को घर से धक्का मार कर निकाल दिया, जिसके बाद बहु ने सास-ससुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया।
5 महीने बाद कर ली शादी
दरअसल, मामला काकोरी थाना क्षेत्र का है, जहां ऑनलाइन लूडो खेलते खेलते कठिगरा निवासी रविराज को बालागंज की रहने वाली रिया तिवारी नाम की एक लड़की से दोस्ती हो गई। करीब 5 महीने तक लूडो खेलने के बाद दोनों ने एक दूसरे का नंबर शेयर किया और फिर बातचीत करने लगा। दोस्ती जब प्यार में बदल गई तो रविराज और रिया ने एक दूसरे के साथ जीवन बिताने का फैसला किया और शादी का मन बना लिया। जब रविराज ने अपने घरवालों को रिया के बारे में बताया तो उसके घरवाले नाराज हो गए। घरवालों का कहना था लड़की दूसरे जाति की है और वे इस शादी के लिए तैयार नहीं है। ऐसे में दोनों ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ शादी कर ली। जब रविराज पत्नी को लेकर अपने घर पहुंचा तो नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने के बजाय परिवार वालों ने धक्का मारकर घर से निकाल दिया। सास-ससुर के इस रवैये से नाराज होकर नई दुल्हन रिया ने काकोरी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। मुकदमा की जानकारी मिलते ही रविराज की मां ने भी बहु रिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।
घरवालों के खिलाफ राचाई शादी
रविराज की मां ने बताया कि उन्होंने बेटे रविराज को बहुत समझाने का प्रयास किया था, लेकिन बेटे ने एक नहीं सुनी और घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर रिया से शादी कर ली। मां ने बताया कि शादी करने के बाद दोनों जबरन घर में घुसना चाह रहे थे, लेकिन हमें यह मंजूर नहीं है। मां का आरोप है कि बेटे रविराज को उसका देवर नेकराम भड़का रहा है। और उसी के बहकावे में आकर उसने शादी की है। मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल इंस्पेक्टर राजीव सिंह ने बताया कि बहु ने सास-ससुर के खिलाफ मारपीट और धमकी देने के लिए एफआईआर दर्ज कराया है और वहीं, सास ने बेटे रविराज, देवर नेकराम और बहु रिया के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Published on:
16 Jul 2023 03:45 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
