scriptमस्जिद विवाद के बाद पूरे जिले में धारा 163 लागू, आज बाजार रहेगा बंद | Patrika News
लखनऊ

मस्जिद विवाद के बाद पूरे जिले में धारा 163 लागू, आज बाजार रहेगा बंद

Mosque Controversy:मस्जिद विवाद के बाद उपजे तनाव को देखते हुए पूरे उत्तरकाशी जिले में धारा 163 लागू कर दी है। इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। आज यमुनाघाटी का समूचा मार्केट बंद रहेगा। मस्जिद के खिलाफ जनाक्रोश रैली के बाद जिले में ये हालात पैदा हुए हैं।

लखनऊOct 25, 2024 / 09:13 am

Naveen Bhatt

Section 163 has been imposed in Uttarkashi district after the mosque controversy

मस्जिद विवाद के बाद उत्तरकाशी में धारा 163 लागू कर दी गई है

Mosque Controversy:मस्जिद के खिलाफ जनाक्रोश रैली के बाद उत्तराखंड के उत्तरकाशी में गुरुवार को हालात बेकाबू हो गए थे। प्रदर्शकारियों ने पुलिस बैरिकेट तोड़ते हुए मस्जिद के पास तक घुसने की कोशिश की। साथ ही पुलिस टीम पर पथराव भी हुआ था। देखते ही देखते इलाके में हालात बेकाबू हो गए थे। पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया था। पथराव और लाठीचार्ज में 27 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से दो लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। इलाके में देर शाम तक तनाव का माहौल बना हुआ था। तनाव को देखते हुए प्रशासन ने पूरे जिले में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता(बीएनएसएस) की धारा 163 लागू कर दी गई है। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए आज समूची यमुनाघाटी में बाजार बंद रहेंगे।

कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा

डीएम मेहरबान सिंह के आदेश पर पूरे जिले में धारा 163 लागू कर दी गई है। अब चार से अधिक लोग एक समूह में नहीं घूम सकेंगे। डीएम ने कहा कि हालात सामान्य होने तक पूरे जिले में धारा 163 लागू रहेगी। उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी। शांति बनाए रखने के लिए हर संभव जरूरी कदम उठाए जाएंगे। पुलिस पत्थरबाजों की शिनाख्त करने में जुटी हुई है। इधर, लोग इस घटना को खुफिया तंत्र का फेलियर बता रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- Blackmailing:अश्लील वीडियो बनाकर यजमान दंपति ने पंडित से ही ऐंठ ली 2.57 लाख की दक्षिणा, हैरान कर देगा ये मामला

हनुमान चौक से हुई थी जनाक्रोश रैली

उत्तरकाशी जिला मुख्यालय के हनुमान चौक पर गुरुवार को जनाक्रोश रैली के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे हुए थे। देहरादून से स्वामी दर्शनलाल भारती, श्रीनगर से लखपत भंडारी, राकेश उत्तराखंडी व बड़कोट से पहुंचे केशवानंद गिरी सहित सूरज डबराल, जितेंद्र चौहान सहित सैकड़ों लोग रैली में शामिल थे। उन्होंने लोगों से दूसरे समुदाय के व्यापारियों की दुकानों से खरीदारी न करने, जात-पात को छोड़कर एकता का परिचय देने का आह्वान किया था। रैली हनुमान चौक से मुख्य बाजार, काली कमली होते हुए आगे बढ़ी। उसके बाद पूरे इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया था।

Hindi News / Lucknow / मस्जिद विवाद के बाद पूरे जिले में धारा 163 लागू, आज बाजार रहेगा बंद

ट्रेंडिंग वीडियो