लखनऊ यूनिवर्सिटी के सम्बद्ध नवयुग गर्ल्स कॉलेज, विद्यांत पीजी कॉलेज,
कालीचरण और नारी शिक्षा निकेतन ने आवेदन की तारीख बढ़ा दी है। नवयुग पीजी
कॉलेज, कालीचरण डिग्री कॉलेज और विद्यांत डिग्री कॉलेज ने अंतिम तारीख 15
जून से बढ़ाकर अब 25 जून कर दी है। नवयुग में अभ्यर्थी 600 रुपये शुल्क
देकर एडमिशन ब्रॉशर ले सकते हैं। इसके बाद ब्रॉशर में दिए गए यूनीक कोड के
माध्यम से ऑनलाइन वेबसाइट www.nkmv.org.in पर आवेदन करना होगा। विद्यांत
पीजी कॉलेज में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन किया जा सकता है।
वेबसाइट से चालान डाउनलोड कर बैंक में 700 रुपये शुल्क जमा कर आवेदन कर
सकते हैं। वहीं, कॉलीचरण में भी ऑनलाइन और ऑनलाइन दोनों ही मोड में आवेदन
होंगे। आवेदन शुल्क 600 रुपये निर्धारित किया गया है।