9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Mission Admission: इन कॉलेजों ने बढ़ाई एडमिशन की तारीख, जल्दी करें आवेदन

एलयू के सम्बद्ध एडेड कॉलेजों ने बढ़ाई आवेदन की तारीख

less than 1 minute read
Google source verification

image

Prashant Srivastava

Jun 15, 2016

students

students

लखनऊ.
लखनऊ यूनिवर्सिटी के सम्बद्ध नवयुग गर्ल्स कॉलेज, विद्यांत पीजी कॉलेज,
कालीचरण और नारी शिक्षा निकेतन ने आवेदन की तारीख बढ़ा दी है। नवयुग पीजी
कॉलेज, कालीचरण डिग्री कॉलेज और विद्यांत डिग्री कॉलेज ने अंतिम तारीख 15
जून से बढ़ाकर अब 25 जून कर दी है। नवयुग में अभ्यर्थी 600 रुपये शुल्क
देकर एडमिशन ब्रॉशर ले सकते हैं। इसके बाद ब्रॉशर में दिए गए यूनीक कोड के
माध्यम से ऑनलाइन वेबसाइट www.nkmv.org.in पर आवेदन करना होगा। विद्यांत
पीजी कॉलेज में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन किया जा सकता है।
वेबसाइट से चालान डाउनलोड कर बैंक में 700 रुपये शुल्क जमा कर आवेदन कर
सकते हैं। वहीं, कॉलीचरण में भी ऑनलाइन और ऑनलाइन दोनों ही मोड में आवेदन
होंगे। आवेदन शुल्क 600 रुपये निर्धारित किया गया है।


अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज और नेताजी सुभाष चंद्र बोस डिग्री कॉलेज में 15 जून को आवेदन करने का अंतिम मौका है। अवध कॉलेज में फॉर्म 500 रुपये है, जबकि नेता जी सुभाष चंद्र बोस में आवेदन फॉर्म 100 रुपये का है। दोनों में आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन है। अभ्यर्थी कॉलेज से फॉर्म ले सकेंगे। नारी शिक्षा निकेतन की दाखिले की प्रक्रिया ऑफलाइन है। अभ्यर्थी आवेदन के लिए कॉलेज काउंटर से सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे के बीच फॉर्म ले सकते हैं। बीए और बीएससी का फॉर्म 600 रुपये का है, बीकॉम का 700 रुपये है। वहीं केकेवी में 600 रुपये में बिना लेट फीस के आवेदन फॉर्म लेने की अंतिम तारीख 15 जून है। 16 से 20 जून के बीच 100 रुपये लेट फीस के साथ फॉर्म मिलेंगे।






ये भी पढ़ें

image