
लखनऊ विधानसभा के सामने मंगलवार को नमाज पढ़ने वाली महिला AIMIM यानी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन की पदाधिकारी उजमा परवीन है। उन्होंने नमाज पढ़ते हुए अपनी एक फोटो ट्विटर पर पोस्ट की है और लिखा है, “मुझे आजादी से नमाज पढ़ने का अधिकार है।”
उजमा परवीन ने दूसरी ट्वीट में लिखा है, “अगर नमाज पढ़ने की वजह से मेरे ऊपर मुकदमा लिखा जाता है या मुझे गिरफ्तार किया जाता है तो मुझे अफसोस नहीं है क्योंकि मेरा हिंदुस्तान आजाद है। हिंदुस्तान की हर सर जमीन आजाद है। बस में किसी धर्म को ठेस नहीं पहुंचाती और हिंदुस्तान की हर सर जमीन पर अपने धर्म को फॉलो करती हूं।” फिलहाल, उन्होंने ये ट्वीट अपने अकाउंट से डिलीट कर दिया है।
‘मुरादाबाद में नमाज पढ़ने से रोका इसलिए पढ़ी नमाज’
एक न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, उजमा ने बताया कि हाल ही में मुरादाबाद के लाजपतनगर में एक निजी गोदाम में बजरंगदल ने नमाज पढ़ने का विरोध किया था। इतना ही नहीं, पुलिस ने भी वहां नमाज पढ़ने पर रोक लगा दी थी। इसलिए उन्होंने विधानसभा में नमाज पढ़कर ये संदेश दिया कि देश आजाद है और वह कहीं भी नमाज पढ़ सकती हैं। फोटो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस के अनुसार यह तस्वीर हुसैनगंज थाना के सचिवालय मेट्रो स्टेशन के पास का है।
Published on:
28 Mar 2023 07:39 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
