27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधानसभा के सामने फिर पढ़ी गई नमाज, कारण ऐसा कि रह जाएंगे दंग

UP Vidhan Sabha: लखनऊ में विधानसभा के सामने मंगलवार को एक बार फिर नमाज पढ़ने की फोटो सामने आई है। इस बार नमाज पढ़ने वाली महिला एक राजनीतिक पार्टी की पदाधिकारी है। नमाज पढ़ने के बाद इस महिला नेता ने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर जो कारण बताया है, वह जानकर आप भी दंग रह जाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Sanjana Singh

Mar 28, 2023

UP Vidhan Sabha

लखनऊ विधानसभा के सामने मंगलवार को नमाज पढ़ने वाली महिला AIMIM यानी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन की पदाधिकारी उजमा परवीन है। उन्होंने नमाज पढ़ते हुए अपनी एक फोटो ट्विटर पर पोस्ट की है और लिखा है, “मुझे आजादी से नमाज पढ़ने का अधिकार है।”

उजमा परवीन ने दूसरी ट्वीट में लिखा है, “अगर नमाज पढ़ने की वजह से मेरे ऊपर मुकदमा लिखा जाता है या मुझे गिरफ्तार किया जाता है तो मुझे अफसोस नहीं है क्योंकि मेरा हिंदुस्तान आजाद है। हिंदुस्तान की हर सर जमीन आजाद है‌। बस में किसी धर्म को ठेस नहीं पहुंचाती और हिंदुस्तान की हर सर जमीन पर अपने धर्म को फॉलो करती हूं।” फिलहाल, उन्होंने ये ट्वीट अपने अकाउंट से डिलीट कर दिया है।

यह भी पढ़ें: सजा होने के बाद फिर साबरमती जेल में शिफ्ट किया जाएगा अतीक

‘मुरादाबाद में नमाज पढ़ने से रोका इसलिए पढ़ी नमाज’
एक न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, उजमा ने बताया कि हाल ही में मुरादाबाद के लाजपतनगर में एक निजी गोदाम में बजरंगदल ने नमाज पढ़ने का विरोध किया था। इतना ही नहीं, पुलिस ने भी वहां नमाज पढ़ने पर रोक लगा दी थी। इसलिए उन्होंने विधानसभा में नमाज पढ़कर ये संदेश दिया कि देश आजाद है और वह कहीं भी नमाज पढ़ सकती हैं। फोटो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस के अनुसार यह तस्वीर हुसैनगंज थाना के सचिवालय मेट्रो स्टेशन के पास का है।