
भारतीय नागरिकों को वापस लाने की कवायद तेज, 9 मई को विदेश में फंसे 183 यात्रियों को लेकर लखनऊ पहुंचेगी एयर इंडिया की फ्लाइट
लखनऊ. लॉकडाउन के कारण विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने का खांका सरकार ने तैयार कर लिया है। बुधवार से भारतीय नागरिकों की देश वापसी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में अब 9 मई को विशेष अंतर्राष्ट्रीय उड़ान एयर इंडिया (AIR Flight) शारजाह से लखनऊ आएगी। अमौसी एयरपोर्ट पर शनिवार रात 8:30 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट आईएक्स 183 शारजाह से लखनऊ उतरेगी। इसके बाद 9:40 बजे विमान आईएक्स 184 यहां से दिल्ली के लिए रवाना होगा। सभी यात्रियों का कोरोना टेस्ट होगा। इसके बाद ही यात्रियों को आगे जाने दिया जाएगा।
होटल में क्वारंटाइन होंगे लखनऊ निवासी
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए योगी सरकार ने यह फैसला लिया है कि लखनऊ पहुंचने पर यात्रियों को सीधे उनके घर रवाना करने की बजाय उन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा। स्क्रीनिंग में कोरोना के लक्षण नहीं पाए जाने वाले लखनऊ जिले के बाहर के यात्रियों को भुगतान के आधार पर बस और टैक्सी से उनके गृह जनपद भेजा जाएगा। जो लखनऊ के ही निवासी होंगे, उन्हें स्क्रीनिंग के बाद होटल में 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा। इसके लिए तीन तरह के होटल को चिन्हित किया गया है।
उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने बताया कि उन्होंने अमौसी एयरपोर्ट के सभी अधिकारियों से बात करके उन्हें आने वाले यात्रियों को सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने एवं समस्त यात्रियों की स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित करने का निर्देश दिए हैं। शारजाह से आने वाले यात्रियों के फ्लाइट से उतरते ही प्राथमिक मेडिकल स्क्रीनिंग की जायेगी, जिसमें चिकित्सक पीपीई किट, ग्लब्स, मास्क आदि रहेंगे। प्राथमिक जॉच में जिनमें कोरोना के लक्षण नहीं पाये जायेंगे, उन लोगों में दो प्रकार की व्यवस्था की जाएगी। जो यात्री लखनऊ के बाहर के होंगे उन्हें भुगतान के आधार पर बस और टैक्सी से उनके संबंधित जिलों में भेजा जायेगा। जो यात्री लखनऊ के निवासी होंगे उनको तीन श्रेणियों के होटलों में आइसोलेट किया जाएगा। सभी यात्रियों का सैंपल टेस्ट किया जाएगा। लखनऊ जिले के बाहर के जिन लोगों का सैंपल टेस्ट निगेटिव होगा, उन्हें वापस भेज दिया जाएगा। वहीं जो लखनऊ के निवासी होंगे और जिनके सैंपल पॉजिटिव पाए जाएंगे, उनकी प्रोटोकॉल के अनुसार जांच कराई जाएगी व स्वस्थ होने पर ही छोड़ा जाएगा।
Updated on:
08 May 2020 10:49 am
Published on:
08 May 2020 10:46 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
