1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

99 रुपये के इस प्लान से एयरटेल अब आपके घर की करेगा निगरानी

भारतीय एयरटेल कंपनी ने नये बिजनेस के लिये एक्स-सेफ सॉल्यूशन में H.265 कम्प्रेशन, 360-डिग्री व्यू, कलर नाइट विजन, IP67 रेटिंग, प्राइवेसी शटर और ह्यूमन डिटेक्शन जैसे एंडवांस्ड फीचर्स के साथ इनडोर और आउटडोर सिक्योरिटी एचडी कैमरे शामिल हैं। इसके अलावा, सर्विस में एफटीटीएच ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी और टेल्को ग्रेड क्लाउड स्टोरेज शामिल हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Amit Tiwari

Jan 08, 2022

bhartiya.jpg

लखनऊ. टेलीकॉम कंपनियों की बीच बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच भारतीय एयरटेल (AIRTEL) कंपनी ने अपना नया बिजनेस शुरू किया है। अब एयरटेल कंपनी आपसे महज 99 रुपये प्रतिमाह लेकर आपके घर की निगरानी करेगी। एयरटेल कंपनी अपने नये बिजनेस के तहत एक नया सब-ब्रांड लॉन्च करके होम सर्विलांस सॉल्यूशंस बिजनेस में एंट्री करने के लिए तैयार है। बताया जा रहा है कि कंपनी ने दिल्ली-एनसीआर (Dehli-Ncr) में एक्स-सेफ ब्रांड के तहत स्मार्ट होम्स के लिए नई सर्विलांस सर्विस की पायलट टेस्टिंग शुरू भी कर दी है। पायलट के रूप में, सॉल्यूशन वर्तमान में राजधानी में केवल कुछ एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। आपके द्वारा 99 रुपये प्रतिमाह का भुगतान करके आप एयरटेल की इस सर्विस का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा एयरटेल के यूजर्स 999 रुपये की एनुअल सब्सक्रिप्शन का विकल्प भी चुन सकते हैं।

एयरटेल ला रही है कई पॉवरफुल कैमरे

भारतीय एयरटेल कंपनी ने नये बिजनेस के लिये एक्स-सेफ सॉल्यूशन में H.265 कम्प्रेशन, 360-डिग्री व्यू, कलर नाइट विजन, IP67 रेटिंग, प्राइवेसी शटर और ह्यूमन डिटेक्शन जैसे एंडवांस्ड फीचर्स के साथ इनडोर और आउटडोर सिक्योरिटी एचडी कैमरे शामिल हैं। इसके अलावा, सर्विस में एफटीटीएच ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी और टेल्को ग्रेड क्लाउड स्टोरेज शामिल हैं। एयरटेल का यह अपनी तरह का पहला सब्सक्रिप्शन-बेस्ड सर्विलांस सॉल्यूशन है जो यूजर्स को अपने स्मार्टफोन से कभी भी घर के अंदर और बाहर दोनों जगहों पर नजर रखने में सक्षम बनाएगा।

ग्राहकों को कैमरों के लिए उठाना होगा खर्चा

बताया जा रहा है कि इसके लिए ग्राहकों को स्मार्ट कैमरों के लिए एक साथ पूरा खर्चा उठाना पड़ेगा। मासिक या वार्षिक सदस्यता में कंपनी की क्लाउड स्टोरेज सर्विस तक पहुंच शामिल होगी, जहां वीडियो स्टोर किए जाएंगे।

ये भी पढ़े: मकान बनाने जा रहे हैं तो इस खबर को जरुर पढ़िये, गाढ़ी कमाई को बचाइये

कैमरा चुनने के लिए तीन ऑप्शन

बताया जाता है कि कंपनी वर्तमान में ग्राहकों को चुनने के लिए तीन कैमरा ऑप्शन दे रही है। स्मार्ट होम गैजेट्स धीरे-धीरे भारतीय बाजार में अपनी जगह बना रहे हैं और लोकप्रिय सर्विस प्रोवाइडर के इस तरह के सॉल्यूसन से इस सेगमेंट को बढ़ावा मिलने की संभावना है।