
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दो चरणों का नामांकन पूरा हो चुका है। तीसरे चरण के लिए नामांकन 12 अप्रैल से शुरु होंगे। इस बीच नेताओं के दल बदलने का सिलसिला जारी है। चुनाव के पहले ही विपक्ष के कई बड़े नेता पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है।
इसी बीच यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के बीजेपी में जाने की बातें चारों ओर फैलने लगी। इन चर्चाओं के बीच अब अजय राय की सफाई सामने आई है। अजय राय ने इस बात का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि मैं इस पार्टी का कर्जदार हूं।
अजय राय ने कहा कि BJP पूरी तरीके से केवल और केवल लोगों के राजनीतिक सामाजिक चरित्र पर हमेशा हमला करते रहती है। हम कांग्रेसी हैं और जीवन भर कांग्रेस के कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते रहेंगे। निश्चित तौर से कांग्रेस पार्टी ने हमें जो सम्मान और प्यार दिया है, जीवनपर्यंत हम उसका कर्ज नहीं उतार सकते है और कभी भूल भी नहीं सकते हैं।
काशी में इस बार लड़ाई चौकस होगी। BJP डरी हुई है कि 2024 में क्या होने जा रहा है। बनारस के अंदर इतिहास लिखने जा रहा है। आपको ये भी बता दें कि अजय राय पहले बीजेपी में थे। वह बीजेपी में ही रहकर तीन बार कोलासला विधानसभा से विधायक भी रह चुके हैं।
Published on:
09 Apr 2024 04:48 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
