12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP ज्वाइन करेंगे अजय राय! जानें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने क्या कहा?

UP News: यूपी की सियासत में हलचल उस वक्त तेज हो गई, जब यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष की बीजेपी में शामिल होने की बात फैलने लगी। इस पर अजय राय ने एक वीडियों जारी किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Aman Pandey

Apr 09, 2024

Ajay Rai will join BJP! Know what the Congress State President said?

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दो चरणों का नामांकन पूरा हो चुका है। तीसरे चरण के लिए नामांकन 12 अप्रैल से शुरु होंगे। इस बीच नेताओं के दल बदलने का सिलसिला जारी है। चुनाव के पहले ही विपक्ष के कई बड़े नेता पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है।

इसी बीच यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के बीजेपी में जाने की बातें चारों ओर फैलने लगी। इन चर्चाओं के बीच अब अजय राय की सफाई सामने आई है। अजय राय ने इस बात का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि मैं इस पार्टी का कर्जदार हूं।

अजय राय ने कहा कि BJP पूरी तरीके से केवल और केवल लोगों के राजनीतिक सामाजिक चरित्र पर हमेशा हमला करते रहती है। हम कांग्रेसी हैं और जीवन भर कांग्रेस के कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते रहेंगे। निश्चित तौर से कांग्रेस पार्टी ने हमें जो सम्मान और प्यार दिया है, जीवनपर्यंत हम उसका कर्ज नहीं उतार सकते है और कभी भूल भी नहीं सकते हैं।

काशी में इस बार लड़ाई चौकस होगी। BJP डरी हुई है कि 2024 में क्या होने जा रहा है। बनारस के अंदर इतिहास लिखने जा रहा है। आपको ये भी बता दें कि अजय राय पहले बीजेपी में थे। वह बीजेपी में ही रहकर तीन बार कोलासला विधानसभा से विधायक भी रह चुके हैं।