21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाबा साहेब के नाम का इस्तेमाल करना आज कल एक फैशन हो गया है…सरकार और विपक्ष पर भड़के आकाश आनंद  

Akash Anand BSP: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद ने सरकार और विपक्ष दोनों पर जोरदार हमला बोला है। आइये बताते हैं उन्होंने क्या कहा ? 

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Nishant Kumar

Dec 24, 2024

Akash Anand

Akash Anand

Akash Anand BSP: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के राज्य सभा में बयान के बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती जा रही है। मायावती के भतीजे और बहुजन समाज पार्टी (BSP) के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद ने सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों पर जोरदार हमला बोला है।

Akash Anand ने क्या कहा ?

बसपा के नेशनल को-ऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर लिखा कि करोड़ों शोषितों, वंचितों और गरीबों के लिए बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर भगवान ही हैं। लेकिन वोटों के लिए उनके नाम का इस्तेमाल करना आज कल एक फैशन हो गया है।

Amit Shah को पश्चाताप करना पड़ेगा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए आकाश आनंद ने आगे लिखा कि देश के दलित, शोषित, वंचित उपेक्षितों के आत्म-सम्मान के लिए बीएसपी का मिशन जारी रहेगा। गृहमंत्री अमित शाह को पश्चाताप करना ही पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: अमित शाह के बयान पर ओम प्रकाश राजभर ने क्या कह दिया ? बाबासाहेब के विरोधी रहे हैं…!

सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों दोषी 

आकाश आनंद ने आगे लिखा कि पहले देश के गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने संसद में उनका अपमान किया, फिर श्री राहुल गांधी जी व प्रियंका गांधी जी ने हमारी नीली क्रांति को फैशन शो बनाया और उसके बाद श्री अरविंद केजरीवाल जी ने बाबा साहेब की छवि के साथ छेड़छाड़ की।