UP Politics: आजम खां के बरी होते ही सरकार पर भड़के अखिलेश, कहा- झूठे मुकदमे कराती है सरकार, सत्ता की कठपुतली बने भ्रष्ट अधिकारी
लखनऊPublished: May 27, 2023 09:26:45 am
UP Politics: हेट स्पीच मामले में MP/MLA कोर्ट से आजम खां के बरी होने के बाद अखिलेश यादव ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है। इसके साथ ही उन्होंने आजम खां की सदस्यता बहाल करने की मांग की है।


दांए आजम खां बांए अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां को हेट स्पीच के मामले में मुरादाबाद की स्पेशल MP/MLA कोर्ट ने बरी कर दिया है। इस केस में ही आजम को सजा होने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता चली गई। अब जब इसी मामले में कोर्ट ने सपा नेता के पक्ष में फैसला आने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर झूठा मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने आजम के खिलाफ केस कराने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग है।