
CM Yogi
लखनऊ. सीएए को लेकर लखनऊ में हुए हिंसक प्रदर्शन में शामिल उपद्रवियों के तस्वीरें लखनऊ के चौराहों पर होर्डिंग्स के जरिए चस्पा करने के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी सरकार को फटकार लगाई है। कोर्ट ने इसे निजता का हनन बताया है व सोमवार को इस पर फैसला सुनाने की बात कही है। मामले पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तो वहीं कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी सरकार पर हमला किया है। अखिलेश यादव ने सीएम योगी ने इस्तीफा की मांग भी की है।
अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कहा कि आज यूपी की जनता ये सोचकर त्रस्त है कि सत्ता के नशे में चूर ऐसे असांसारिक मुखिया जी के रहते प्रदेश का भला क्या होगा जिन्हें न तो नागरिकों की निजता के अधिकार का ज्ञान है, न जिनके मन में संविधान के प्रति कोई सम्मान है और न ही जिन्हें न्यायालय की अवमानना का भान है.दुर्भाग्यपूर्ण! वही एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि सत्ता के अहंकार में जो खुद को मान बैठे हैं भगवान। रोज कर रहे संविधान का अपमान! न्यायालय ही बचा सकता हैं दमनकारी अत्याचारियों से। बदले की भावना, द्वेष और नफरत में अंधी हो चुकी है सरकार। पोस्टर लगा निजता, सम्मान और सुरक्षा पर हमला करने पर माफी मांगे मुख्यमंत्री और दें इस्तीफा।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी ट्वीट कर कहा कि यूपी की भाजपा सरकार का रवैया ऐसा है कि सरकार के मुखिया और उनके नक्शे कदम पर चलने वाले अधिकारी खुद को बाबासाहेब अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान से ऊपर समझने लगे हैं। उच्च न्यायालय ने सरकार को बताया है कि आप संविधान से ऊपर नहीं हो। आपकी जवाबदेही तय होगी।
Updated on:
08 Mar 2020 11:27 pm
Published on:
08 Mar 2020 09:07 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
