30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली में सालों से बसे यूपी-बिहार के लोगों के उजाड़ दिए गए घर, अखिलेश ने इसे भाजपा की साजिश बताया

Akhilesh Yadav : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिल्ली के सहारे भाजपा सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है। अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार ने साजिश के तहत दिल्ली में बसे यूपी-बिहार के लोगों के घर उजाड़े हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Vishnu Bajpai

May 02, 2023

Akhilesh Yadav accused the BJP government of conspiracy

Akhilesh Yadav : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिल्ली के सहारे भाजपा सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है। अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार ने साजिश के तहत दिल्ली में बसे यूपी-बिहार के लोगों के घर उजाड़े हैं। यूपी में निकाय चुनाव के पहले चरण के मतदान से दो दिन पहले अखिलेश यादव ने यह बयान जारी किया है। इससे सत्ता पक्ष में भी हलचल मची है। हालांकि यूपी और केंद्र की सत्ता में काबिज भाजपा का अभी तक इसे लेकर कोई बयान नहीं आया है।

दरअसल, साउथ दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की जमीन पर अतिक्रमण किया गया है। इसे हटाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से ध्वस्तीकरण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते यहां सैकड़ों घर तोड़ दिए गए। अखिलेश यादव का कहना है कि यहां यूपी और बिहार के लोग अपना आशियाना बनाकर जीवन यापन कर रहे थे।

यह भी पढ़ें : IPL 2023 : अपने ही घर में हार गई लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम, जानें क्यों?

अखिलेश ने ट्वीट में ये लिखा
अखिलेश यादव ने मंगलवार को अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया "दिल्ली के तुग़लक़ाबाद में पच्चीसों साल से रह रहे यूपी-बिहार के लोगों के घर, अतिक्रमण के नाम पर उजाड़े गये हैं। इसका कोई मानवीय-पारिवारिक पक्ष है कि नहीं? भाजपा सरकार में अतिक्रमण के नाम पर ज़मीनें साफ़ करने का काम वास्तव में भू-माफ़ियाओं को जमीनें देने की साज़िश का दूसरा नाम है।"

यह भी पढ़ें : 6 मई को बन रहा नवपंचम राजयोग, शनि और शुक्र दूर करेंगे कष्ट, जानिए आपकी किस्मत में क्या?

इससे पहले दिल्ली सरकार के मंत्री ने उठाई थी ये मांग
साउथ दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की जमीन पर अतिक्रमण हटाने के दौरान सैकडों परिवार सड़क पर आ गए। इस दौरान दिल्ली की आप सरकार उनके बचाव में उतरी थी। दिल्ली सरकार के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इन लोगों को कहीं बसाने के केंद्र सरकार की आर्केलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया और DDA से जमीन उपलब्ध कराने की मांग उठाई थी।