
Akhilesh Yadav : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिल्ली के सहारे भाजपा सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है। अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार ने साजिश के तहत दिल्ली में बसे यूपी-बिहार के लोगों के घर उजाड़े हैं। यूपी में निकाय चुनाव के पहले चरण के मतदान से दो दिन पहले अखिलेश यादव ने यह बयान जारी किया है। इससे सत्ता पक्ष में भी हलचल मची है। हालांकि यूपी और केंद्र की सत्ता में काबिज भाजपा का अभी तक इसे लेकर कोई बयान नहीं आया है।
दरअसल, साउथ दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की जमीन पर अतिक्रमण किया गया है। इसे हटाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से ध्वस्तीकरण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते यहां सैकड़ों घर तोड़ दिए गए। अखिलेश यादव का कहना है कि यहां यूपी और बिहार के लोग अपना आशियाना बनाकर जीवन यापन कर रहे थे।
अखिलेश ने ट्वीट में ये लिखा
अखिलेश यादव ने मंगलवार को अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया "दिल्ली के तुग़लक़ाबाद में पच्चीसों साल से रह रहे यूपी-बिहार के लोगों के घर, अतिक्रमण के नाम पर उजाड़े गये हैं। इसका कोई मानवीय-पारिवारिक पक्ष है कि नहीं? भाजपा सरकार में अतिक्रमण के नाम पर ज़मीनें साफ़ करने का काम वास्तव में भू-माफ़ियाओं को जमीनें देने की साज़िश का दूसरा नाम है।"
इससे पहले दिल्ली सरकार के मंत्री ने उठाई थी ये मांग
साउथ दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की जमीन पर अतिक्रमण हटाने के दौरान सैकडों परिवार सड़क पर आ गए। इस दौरान दिल्ली की आप सरकार उनके बचाव में उतरी थी। दिल्ली सरकार के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इन लोगों को कहीं बसाने के केंद्र सरकार की आर्केलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया और DDA से जमीन उपलब्ध कराने की मांग उठाई थी।
Updated on:
02 May 2023 12:17 pm
Published on:
02 May 2023 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
