10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

एनसीआरबी के आंकड़ों को लेकर विपक्ष के निशाने पर योगी सरकार, अखिलेश-प्रियंका का तीखा तंज

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों के मुताबिक, महिला अपराध के मामले में उत्तर प्रदेश टॉप पर है

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Oct 22, 2019

yogi sarkar

महिला अपराध के मामले में उत्तर प्रदेश टॉप पर है

लखनऊ. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों के मुताबिक, महिला अपराध के मामले में उत्तर प्रदेश टॉप पर है। इसे लेकर कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए जहां से आंकड़ों को प्रदेश के लिए शर्मनाक बताया है, वहीं सपा प्रमुख ने एनसीआरबी की रिपोर्ट से सरकार की कलई खुल गई है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार यूपी में महिलाओं के प्रति अपराध के मामले देश भर में सबसे ज्यादा हैं और तेजी से निरंतर बढ़ भी रहे हैं। एनसीआरबी की रिपोर्ट वर्तमान भाजपा सरकार के झूठे दावों का सच और महिलाओं के प्रति दिखावटी सरोकार की कलई भी खोल रही है।

सरकार को क्यों नहीं शर्म आ रही- प्रियंका गांधी
एनसीआरबी के आंकड़े जारी होने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने तीखा तंज कसा है। ट्वीट करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि पूरे देश में महिलाओं पर सर्वाधिक अपराध यूपी में हो रहे हैं। एक साल में 56,000 से ज़्यादा और इसमें वो घटनाएं शामिल भी नहीं है, जिनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। क्या ये आंकड़ा इतना भी गंभीर नहीं कि मुख्यमंत्री जी इसका संज्ञान लेते? उन्होंने कहा कि 'बेटी बचाओ अभियान' के कार्यक्रमों को लेकर प्रदेश भर में घूमते हुए उन्हें शर्म आनी चाहिए।

क्या कहते हैं एनसीआरबी के आंकड़े
सोमवार को राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) ने 2017 में हुए अपराधों का ब्योरा जारी किया। इसमें महिला अपराधों उत्तर प्रदेश टॉप पर है। आंकड़ों के मुताबिक, यूपी में 2017 में 56011 केस दर्ज हुए जो वर्ष 2016 की तुलना में 13 फीसदी ज्यादा हैं।