
उत्तर प्रदेश में रोडवेज बसों का किराया करीब 24 प्रतिशत बढ़ा है। इस पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया है। ट्वीट में अखिलेश ने राज्य सरकार को इन्वेस्टर्स समिट के खर्च के बारे में कहा है।
अखिलेश यादव ने ट्वीट पर लिखा, बस का किराया 24 प्रतिशत बढ़ाकर क्या उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार इन्वेस्टर्स समिट का खर्चा जनता की जेब से निकालना चाहती है। क्योंकि उन्हें मालूम है, न अब तक पिछला निवेश आया है और न अगला आएगा। अमीरों की पोषक भाजपा ने महंगाई को गरीब और आम जनता की नियति बना दिया है। भाजपा के हटने से ही महंगाई हटेगी।
यूपी में बसों का बढ़ा किराया
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम यानी UPSRTC ने सोमवार को सामान्य बसों के किराए में प्रति किलोमीटर 25 पैसे की बढ़ोतरी की है। उप्र सरकार 10 से 12 फरवरी तक राजधानी लखनऊ में 'इन्वेस्टर्स समिट' का आयोजन कर रही हैं। राज्य परिवहन प्राधिकरण के अध्यक्ष एल. वेंकटेश्वर लू ने सोमवार को इसकी अधिसूचना जारी की है।
अभी तक रोडवेज बसों का किराया 1.05 रुपए प्रति किमी था। सोमवार से नया किराया 1.30 रुपए प्रति किमी हो गया है। साधारण बस सेवा के किराया बढ़ोतरी के साथ ही निगम की वातानुकूलित बसों के किराए में भी बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले 2020 में जब बसों का किराया बढ़ाया गया था तब डीजल 63.50 रुपए प्रति लीटर के करीब था।
Updated on:
07 Feb 2023 06:00 pm
Published on:
07 Feb 2023 05:59 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
