
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने आवारा पशु, बेरोजगारी मुद्दे पर ट्वीट करके बीजेपी पर निशाना साधा।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने छुट्टा पशु, महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और अपराध को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यह सब बेतहाशा बढ़ रहें हैं और इन सबके लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है।
सोमवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा कि भाजपा के राज में छुट्टा पशुओं और महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी व अपराध में एक सीधा संबंध है। ये सब बेतहाशा बढ़ रहे हैं और इन सबके लिए भाजपा सरकार ज़िम्मेदार भी है और बेपरवाह भी।
‘पांच समस्याएं’ विकराल रूप धारण कर रही है: अखिलेश यादव
उन्होंने आगे लिखा कि ये ‘पांच समस्याएं’ विकराल रूप धारण कर रही हैं और भाजपा सरकार केवल प्रचार के नाम पर अखबारों या होर्डिंगों की तस्वीरों में ही सिमटकर रह गयी है और कहीं नजर नहीं आ रही है। गोपाष्टमी के पावन पर्व पर भाजपा सरकार ये सुनिश्चित करे कि गोमाता सहित समस्त गोवंश उनके राज में सड़कों पर भटकने पर मजबूर और वाहनों आदि से टकराने से घायल-चोटिल नहीं होगा, न मारा जायेगा और न ही किसी और के लिए जानलेवा दुर्घटना का कारण बनेगा।
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपाई समझ लें कि तस्वीर खिंचवाने से ही अगर समस्याओं का समाधान हो जाता तो लोग शासन, प्रशासन और प्रबंधन की किताबें पढ़ने की बजाय फ़ोटो एलबम ही देखकर काम चला लेते।
Updated on:
20 Nov 2023 02:25 pm
Published on:
20 Nov 2023 02:22 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
