22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छुट्टा पशु, महंगाई और भ्रष्टाचार को लेकर अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा, बोले- इन सबके जिम्मेदार भाजपा

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के राज में छुट्टा पशुओं और महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी व अपराध में एक सीधा संबंध है। ये सब बेतहाशा बढ़ रहे हैं और इन सबके लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार भी है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Nov 20, 2023

akhilesh_yadav.jpg

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने आवारा पशु, बेरोजगारी मुद्दे पर ट्वीट करके बीजेपी पर निशाना साधा।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने छुट्टा पशु, महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और अपराध को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यह सब बेतहाशा बढ़ रहें हैं और इन सबके लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है।

सोमवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा कि भाजपा के राज में छुट्टा पशुओं और महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी व अपराध में एक सीधा संबंध है। ये सब बेतहाशा बढ़ रहे हैं और इन सबके लिए भाजपा सरकार ज़िम्मेदार भी है और बेपरवाह भी।

‘पांच समस्याएं’ विकराल रूप धारण कर रही है: अखिलेश यादव
उन्होंने आगे लिखा कि ये ‘पांच समस्याएं’ विकराल रूप धारण कर रही हैं और भाजपा सरकार केवल प्रचार के नाम पर अखबारों या होर्डिंगों की तस्वीरों में ही सिमटकर रह गयी है और कहीं नजर नहीं आ रही है। गोपाष्टमी के पावन पर्व पर भाजपा सरकार ये सुनिश्चित करे कि गोमाता सहित समस्त गोवंश उनके राज में सड़कों पर भटकने पर मजबूर और वाहनों आदि से टकराने से घायल-चोटिल नहीं होगा, न मारा जायेगा और न ही किसी और के लिए जानलेवा दुर्घटना का कारण बनेगा।

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपाई समझ लें कि तस्वीर खिंचवाने से ही अगर समस्याओं का समाधान हो जाता तो लोग शासन, प्रशासन और प्रबंधन की किताबें पढ़ने की बजाय फ़ोटो एलबम ही देखकर काम चला लेते।

यह भी पढ़ें: मिशन 2024 में जुटी बीजेपी, 21 नवंबर को आज़मगढ़ में बैठक करके तैयार करेगी रणनीति