
अखिलेश यादव
गुजरात के जालसाज किरण भाई पटेल की गिरफ्तारी के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर हमला बोला है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा है कि, “गुजरात के नकली ऑफ़िसर किरण भाई पटेल को सिक्योरिटी देते समय कोई जाँच नहीं की गई, ये देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है। इस गंभीर मसले पर ऊपर बैठे ज़िम्मेवार लोगों पर सख़्त-से-सख़्त कार्रवाई करके उनको तत्काल प्रभाव से नौकरी से हटाया जाए और दंडित किया जाए।”
Z प्लस सिक्योरिटी के साथ कर रहा था मौज
हाल ही में अहमदबाद में रहने वाले किरण भाई पटेल नाम के ठग को गिरफ्तार किया गया है। उसने जम्मू-कश्मीर में खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय में अधिकारी बताया था। इसके बाद वह Z प्लस सुरक्षा के साथ सीमा तक घूम आया था। इस सम्बंध में एक वीडियो भी इंटरनेट पर बेहद वायरल हो रहा है, जिसमें वह Z प्लस सुरक्षा के साथ ऐस करता नजर आ रहा है। फिलहाल गिरफ्तारी के बाद उससे सख्ती से पूछताछ की जा रही है।
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस समय राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोर रहा जालसाज किरण भाई पटेल ठगी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। किरण पटेल का अहमदाबाद के मणिनगर क्षेत्र में आलीशान बंगला है।
बडोदरा में भी मामला दर्ज
किरण भाई पटेल के विरूद्ध वड़ोदरा में भी मामला दर्ज था। यह प्राथमिकी उसके विरूद्ध नवरात्र फेस्टिवल में ठगी के मामले में दर्ज कराई गई थी। तब पुलिस ने उसे करीब डेढ़ करोड़ रुपये की जालसाजी के केस में गिरफ्तार भी किया था। ठग भाई किरण पटेल इतना शातिर है कि हर किसी को आसानी से अपने झांसे में ले लेता है। इनमें नेता से लेकर पुलिस अधिकारियों के नाम भी शामिल हैं।
Published on:
18 Mar 2023 09:40 pm

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
